itel T11 Pro: सस्ती कीमत में लॉन्च हुए 42 घंटे चलने वाले आईटेल के ईयरबड्स, ANC के साथ ये हैं खूबियां

लेटेस्ट बड्स में स्पष्ट ऑडियो क्वालिटी सुनिश्चित करने के लिए 4 माइक AI-ENC की सुविधा दी गई है। इनमें दी गई ईएनसी टेक्नोलॉजी एआई आर्किटेक्चर के साथ इंटीग्रेटेड है। इनमें ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी का इस्तेमाल किया गया है। ये 10 मीटर तक की रेंज में काम करने में सक्षम है। वहीं लंबा बैकअप देने के लिए केस में 500 mAh की बैटरी मिलती है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Publish:Fri, 26 Apr 2024 08:00 PM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2024 08:00 PM (IST)
itel T11 Pro: सस्ती कीमत में लॉन्च हुए 42 घंटे चलने वाले आईटेल के ईयरबड्स, ANC के साथ ये हैं खूबियां
itel T11 Pro TWS भारत में लॉन्च हो गए हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आईटेल ने भारत में T11 Pro TWS ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। इनमें 43 घंटे का लंबा बैटरी बैकअप देने वाली बैटरी दी गई है। नए बड्स प्रो मॉडल जेन जी लाइफस्टाइल को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किए गए हैं। इनमें स्टाइल, फंक्शनैलिटी और इनोवेशन का पूरा ख्याल रखा गया है।

इनमें 360 डिग्री सुपर बास टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस सुनिश्चित करती है। आइए इनके स्पेक्स और कीमत के बारे में जान लेते हैं।

itel T11 Pro TWS स्पेसिफिकेशन

लेटेस्ट बड्स में स्पष्ट ऑडियो क्वालिटी सुनिश्चित करने के लिए 4 माइक AI-ENC की सुविधा दी गई है। इनमें दी गई ईएनसी टेक्नोलॉजी एआई आर्किटेक्चर के साथ इंटीग्रेटेड है। इनमें ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी का इस्तेमाल किया गया है। ये 10 मीटर तक की रेंज में काम करने में सक्षम है।

प्रत्येक बड्स में 40mAh बैटरी दी गई है, जबकि केस में 5,000 mAh बैटरी दी गई है। ये 10 मिनट की क्विक चार्जिंग में पूरे दो घंटे का बैकअप दे सकते हैं। वहीं इन्हें एक बार फुल चार्ज करने के बाद 42 घंटे तक नॉर्मल मोड में इस्तेमाल किया जा सकता है।

इनमें गेमर्स के लिए 45 एमएस तक लो लेटेंसी की सुविधा दी गई है। गेमिंग डिवाइस के साथ ये पॉप-अप पेयरिंग का फीचर भी अपने साथ लाते हैं। इन्हें IPX5 की रेटिंग मिली हुई है।

कीमत और उपलब्धता

itel T11 Pro केवल 1,299 रुपये की कीमत में लॉन्च किए गए हैं। इन्हें Aurora Blue और Ashy Green कलर ऑप्शन के साथ लिया जा सकता है। इन्हें देशभर में कंपनी के रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। हालांकि अन्य प्लेटफॉर्म्स कब बिक्री के लिए आएंगे, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

ये भी पढ़ें- BOULT ने लॉन्च किए दो दमदार ऑडियो स्पीकर, घर पर पार्टी करने वालों के लिए बेस्ट ऑप्शन; चेक करें कीमत

chat bot
आपका साथी