2,349 रुपये में itel Magic 2 भारत में लॉन्च, जानिए फोन में क्या है खास

फोन 100 दिनों की रिप्लेसमेंट वारंटी के साथ आएगा। साथ ही 12 माह की गारंटी और वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा मिलेगी। itel स्मार्टफोन ब्रांड को 7000 रुपये से कम कीमत वाला बेस्ट स्मार्टफोन ब्रांड का खिताब हासिल है।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 03:35 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 06:47 AM (IST)
2,349 रुपये में itel Magic 2 भारत में लॉन्च, जानिए फोन में क्या है खास
यह itel स्मार्टफोन की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, आइएएनएस। itel ने मंगलवार को अपना पहला 4G फीचर फोन Magic 2 4G लॉन्च किया है।इसकी कीमत 2,349 रुपये है। फोन HD कॉल क्वॉलिटी के साथ आता है। इसमें वाई-फाई के साथ ड्यूल सिम स्लॉट दिया गया है। फोन 100 दिनों की रिप्लेसमेंट वारंटी के साथ आएगा। साथ ही 12 माह की गारंटी और वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा मिलेगी। itel स्मार्टफोन ब्रांड को 7,000 रुपये से कम कीमत वाला बेस्ट स्मार्टफोन ब्रांड का खिताब हासिल है।

itel Magic 2 4G के स्पेसिफिकेशन्स 

itel Magic 2 4G स्मार्टफोन में प्रीमियम ग्लासी डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है। फोन लंबी बैटरी लाइफ और किंग वॉयस और वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ आएगा। इसमें Hotspot Tethering के जरिए 8 डिवाइस को वाई-फाई इंटरनेट सुविधा उपलब्ध करायी जा सकती है।  यह एक 4G फीचर फोन है, जिसमें एक 1.3MP रियर कैमरा दिया जाएगा, जो फ्लैश सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में वायरलेस FM के साथ रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा एक कॉल रिकॉर्डर, एक बड़ी LED टॉर्च दी गई है। यह वन टच म्यूट और 8 प्री-लोडेड गेम के साथ आएगा।

बोलककर कर सकेंगे टाइप

itel Magic 2 4G स्मार्टफोन में एक 2.4 इंच QVGA 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 128 MB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जो 64 GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आएगा। फोन में एक्सक्लूसिव किंग वॉयस फीचर दिया गया है, जिसकी मदद से बोलकर लिखा जा सकेगा। फोन इनकमिंग कॉलिंग, मैसेज, मेन्यू और फोनबुक सपोर्ट के साथ आता है।

बैटरी और कनेक्टिविटी 

itel Magic 2 4G स्मार्टफोन में 1900mAh की बैटरी दी गई है। फोन 24 दिनों की स्टैंडबॉय टाइम के साथ आएगा। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर फोन में 2G, 3G, 4G, Wi-Fi और ब्लूटूथ V2 का सपोर्ट दिया जाजएगा। नया Magic 2 4G स्मार्टफोन में इंटरनेट ब्राउजिंग वाई-फाई की मदद से ड्यूल 4G VoLTE का सपोर्ट मिलेगा।

chat bot
आपका साथी