Xiaomi, Samsung छूटे पीछे, ये बना बेस्ट सेलिंग 5G फोन : Counterpoint रिपोर्ट

बता दें कि iQOO 7 सीरीज को भारत में अप्रैल 2021 में लॉन्च किया गया था। iQOO 7 सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन iQOO7 और iQOO 7 Legend को लॉन्च किया गया है। यह भारत का प्रीमियम स्मार्टफोन 5G ब्रांड बनकर उभरा है।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 08:39 AM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 09:49 AM (IST)
Xiaomi, Samsung छूटे पीछे, ये बना बेस्ट सेलिंग 5G फोन : Counterpoint रिपोर्ट
यह 5G फोन की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। आमतौर पर प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में Xiaomi, Samsung, Vivo या फिर Oppo जैसे स्मार्टफोन का कब्जा रहता था। लेकिन अब इस ट्रेंड्स में बदलाव देखने को मिल रहा है। खासकर पिछले कुछ माह में स्मार्टफोन ब्रांड iQOO ने भारत में अपने काफी उम्दा स्मार्टफोन को पेश किया है। लेकिन इसमें से iQOO 7 सीरीज के 5G स्मार्टफोन की काफी डिमांड देखी जा रही है। यह भारत का प्रीमियम स्मार्टफोन 5G ब्रांड बनकर उभरा है। Counterpoint की रिपोर्ट्स के मुताबिक अगस्त 2021 में 30 हजार से 40 हजार रुपये के प्राइस प्वाइंट में iQOO 7 सीरीज के स्मार्टफोन की बिक्री सबसे ज्यादा हुई है। बता दें कि iQOO 7 सीरीज को भारत में अप्रैल 2021 में लॉन्च किया गया था।IQOO 7 सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन iQOO7 और iQOO 7 Legend को लॉन्च किया गया है।

iQOO 7 Legend 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल, कीमत : 39,990 रुपये 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल, कीमत : 43,990 रुपये

iQOO 7

8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल, कीमत : 31,990 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल, कीमत : 33,990

iQOO 7 5G की स्पेसिफिकेशन

iQOO 7 5G स्मार्टफोन 6.62 इंच एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ आता है। iQOO 7 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें पहला 48MP का सोनी IMX598 प्राइमरी सेंसर, दूसरा 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2MP का मोनो सेंसर है। जबकि इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। iQOO 7 5G स्मार्टफोन में 4,400mAh की बैटरी दी गई है, जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

iQOO 7 Legend 5G की स्पेसिफिकेशन

iQOO 7 Legend 5G स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड Funtouch OS 11.1 कस्टम स्कीन आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.62 इंच का एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और यह HDR10+ सपोर्ट करता है। इस फोन में Snapdragon 888 प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है। iQOO 7 Legend 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें पहला 48MP का सोनी IMX598 सेंसर, दूसरा 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 13MP का डेप्थ सेंसर है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4,000mAh की बैटरी मिलेगी।

chat bot
आपका साथी