iQOO 3 Neo 5G की नई जानकारी आई सामने, 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ होगा लॉन्च

iQOO 3 Neo की नई जानकारी सामने आई है। इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है। (फोटो साभार- Vivo iQOO/Weibo)

By Harshit HarshEdited By: Publish:Tue, 07 Apr 2020 04:22 AM (IST) Updated:Tue, 07 Apr 2020 05:58 AM (IST)
iQOO 3 Neo 5G की नई जानकारी आई सामने, 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ होगा लॉन्च
iQOO 3 Neo 5G की नई जानकारी आई सामने, 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ होगा लॉन्च

नई दिल्ली, टेक डेस्क। iQOO 3 Neo को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। इसके बारे में कई लीक्स पहले भी सामने आ चुकी है। ये पिछले साल लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन iQOO Neo का अगला मॉडल हो सकता है। इसके बारे में पहले जो जानकारियां सामने आई है उसके मुताबिक, इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी जो नई जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला LCD डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही, इसमें 48MP का रियर कैमरा सेट-अप दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन के अन्य फीचर्स के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है।

iQOO 3 Neo के पिछले दिनों जो फीचर्स आए हैं उसके मुताबिक, फोन में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz दिया जा सकता है। फोन के बैक में 48MP का क्वाड कैमरा सेट-अप दिया जा सकता है। इसका सीधा मुकाबला Xiaomi के Redmi K30 Pro 5G से हो सकता है। Vivo iQOO के आधिकारिक weibo अकाउंट से पिछले दिनों ही इस स्मार्टफोन को टीज किया गया है।

पिछले साल चीन में लॉन्च हुए iQOO Neo 855 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.38 इंच का sAMOLED कैपेसिटिव डिस्प्ले दिया गया है। फोन के डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 1,080 x 2,340 दिया गया है। फोन में HDR10 सपोर्ट का डिस्प्ले दिया गया है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ आता है। ये स्मार्टफोन 6GB RAM + 64GB, 6GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आता है।

फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। इसके बैक में 12MP का ड्यूल पिक्सल PDAF मेन कैमरा दिया गया है। फोन में 8MP का वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। साथ ही, इसमें 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है। फोन Android 9 पर आधारित FuntouchOS पर रन करता है। फोन में 4,500mAh की बैटरी 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दिया गया है।

chat bot
आपका साथी