महज 4000 रुपये में मिल रहा है आईफोन 6 और आईफोन 6एस...

कई लोग एपल जैसा फोन लेना चाहते होंगे लेकिन कीमत सुनकर मन बदलना पड़ता होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब एपल आईफोन लेना कितना आसान है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 28 Jun 2016 05:48 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jun 2016 05:49 PM (IST)
महज 4000 रुपये में मिल रहा है आईफोन 6 और आईफोन 6एस...

कई लोग एपल जैसा फोन लेना चाहते होंगे लेकिन कीमत सुनकर मन बदलना पड़ता होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब एपल आईफोन लेना कितना आसान है। जी हां, आप महज 4000 रुपये में एपल आईफोन 6एस और 6एस प्लस खरीद सकते हैं। क्या हुआ, हैरान हो गए आप। चलिए इस सस्पेंस से पर्दा उठा देते हैं। दरअसल, चीन की एक कंपनी Goophone ने हूबहू आईफोन 6एस और 6एस प्लस जैसे दिखने वाले फोन तैयार किया हैं। जो उनके ही वेबसाइट पर मौजूद है। आप www.goophoneshops.com/ जाकर इस फोन को महज 4000 रुपये में खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि यहां पर 4000 रुपये से लेकर 10000 रुपये तक के आईफोन के क्लोन्स खरीदे जा सकते हैँ।

यही नहीं, इस साइट से आप सैमसंग के क्लोन स्मार्टफोन भी खरीद सकते हैं। यहां पर सैमसंग गैलेक्सी एस7, एस6 आदि के क्लोन मौजूद हैं। Goophone कंपनी हर पॉपुलर स्मार्टफोन का क्लोन तैयार करने में माहिर है।

पढ़े, 23,000 रुपये का यह फोन मिल सकता है मुफ्त, जल्दी करें हुई सेल शुरू

यूट्यूब के एक रिव्यूएर एवरीथिंगएपलप्रो चैनल ने बताया कि ये फोन बिल्कुल आईफोन की कॉपी है लेकिन इसके फीचर असली से बहुत अलग हैं।

कैसे पहचानें असली आईफोन?

हो सकता है कि आपके साथ कोई ऐसा हादसा हो जाए कि आप असली आईफोन लेने जाए औऱ आपको उसका क्लोन दे दिया जाए। इसी से बचने के लिए हम आपको असली आईफोन की पहचान बता रहे हैं। आईफोन खरीदने से पहले बटन की लोकेशन, स्क्रीन साइज, एपल का लोगो, ऑपरेटिंग सिस्टम, सीरियल नंबर, बिल्ट-इन एप्स, मेमोरी कैपेसिटी, मोटाई और वजन, वेलकम स्क्रीन और वॉरंटी आदि को अच्छे से जांच लें।

chat bot
आपका साथी