2,000 रुपये से कम कीमत के फोन

घरेलू कंपनी इंटेक्स टेक्नोलॉजीज ने प्लेटिनम सीरीज के फोन बाजार में उतारे हैं। कंपनी का दावा है कि प्लेटिनम कर्व, प्लेटिनम मिनी और प्लेटिनम ए6 स्टाइलिश हैं और इनकी कीमत 2,000 रुपये से कम हैं। इन हैंडसेट में कई आकर्षक और आधुनिक फीचर हैं। तीनों के डिजाइन अलग-अलग हैं। इनमें 60 केबी से 145 केबी तक इनबिल्ट मेमोरी है।

By Edited By: Publish:Sun, 13 Apr 2014 02:07 PM (IST) Updated:Sun, 13 Apr 2014 02:07 PM (IST)
2,000 रुपये से कम कीमत के फोन

नई दिल्ली। घरेलू कंपनी इंटेक्स टेक्नोलॉजीज ने प्लेटिनम सीरीज के फोन बाजार में उतारे हैं। कंपनी का दावा है कि प्लेटिनम कर्व, प्लेटिनम मिनी और प्लेटिनम ए6 स्टाइलिश हैं और इनकी कीमत 2,000 रुपये से कम हैं।

इन हैंडसेट में कई आकर्षक और आधुनिक फीचर हैं। तीनों के डिजाइन अलग-अलग हैं। इनमें 60 केबी से 145 केबी तक इनबिल्ट मेमोरी है। कंपनी का दावा है कि इनके कैमरे बहुत बढि़या हैं।

प्लेटिनम कर्व का डिजाइन नाम के अनुरूप वक्राकार है। यह शैम्पेन, कॉफी और नीले रंगों में उपलब्ध है। इसमें फेसबुक की सुविधा भी है। प्लेटिनम ए6 पतला मेटलिक डिजाइन वाला फोन है और उसके पिछले हिस्से में लेदर कवर है। इसमें फन बुक मेमोरी है। इसकी बैटरी 1,400 एमएएच की है जो बढि़या टॉकटाइम देती है।

प्लेटिनम मिनी ड्युअल सिम फोन है। इसमें ब्राइट और क्लीयर स्क्रीन है जो 2 इंच का है। इसमें टीएफटी टेक्नोलॉजी है। इसकी मेमोरी 16 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। 1.3 एमपी का कैमरा भी है।

पढ़ें: इंटेक्स के क्लाउड सीरीज में जुड़ा नया फोन

पढ़ें: क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ 6 इंच इंटेक्स एक्वा आई 15

- नई दुनिया

chat bot
आपका साथी