Infinix के पहले 5G स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन लीक, एमोलेड स्क्रीन और Dimensity 900 प्रोसेसर के साथ हो सकता है लॉन्च

Infinix Zero 5G की स्पेसिफिकेशन लीक हो गई है। यह स्मार्टफोन फुल एचडी स्क्रीन के साथ आएगा। इसमें तीन कैमरे और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में दमदार चिपसेट मिल सकती है।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Sun, 26 Dec 2021 09:49 AM (IST) Updated:Sun, 26 Dec 2021 09:49 AM (IST)
Infinix के पहले 5G स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन लीक, एमोलेड स्क्रीन और Dimensity 900 प्रोसेसर के साथ हो सकता है लॉन्च
Infinix के स्मार्टफोन की ये है प्रतीकात्मक फाइल फोटो

नई दिल्ली, टेक डेस्क। इनफिनिक्स (Infinix) का पहला 5जी स्मार्टफोन इनफिनिक्स जीरो (Infinix Zero 5G) अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बना हुआ है। इस महीने की शुरुआत से लेकर अब तक कई रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं, जिनसे अगामी डिवाइस की लॉन्चिंग और कीमत की जानकारी मिली है। इस कड़ी में अब एक और रिपोर्ट सामने आई है। इससे इनफिनिक्स जीरो के कुछ फीचर्स का खुलासा हुआ है। आइए जानते हैं...

Infinix Zero 5G के लीक फीचर्स

टेक एरिना 24 के मुताबिक, इनफिनिक्स जीरो 5जी स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका रिजॉल्यूशन 1,080 x 2,460 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। इसके फ्रंट में पंच-होल डिजाइन में सेल्फी शूटर मिलेगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में माली जी68 जीपीयू के साथ मीडियाटेक डिमेनसिटी 900 चिपसेट दी जा सकती है।

कैमरे की बात करें तो इनफिनिक्स जीरो 5जी स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जो डुअल-टोन फ्लैश के साथ आएगा। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा। जबकि इसमें एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और टेलीफोटो सेंसर दिया जाएगा। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

इनफिनिक्स जीरो 5जी स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसके अलावा फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

Infinix Zero 5G की कीमत (संभावित)

इनफिनिक्स ने अभी तक अपने पहले 5जी फोन इनफिनिक्स जीरो की लॉन्चिंग या कीमत को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस फोन की कीमत 25,000 से 30,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है।

chat bot
आपका साथी