Infinix S5 भारत में 15 अक्टूबर को देगा दस्तक, एक्सक्लूसिव Flipkart पर होगा उपलब्ध

Infinix S5 में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और Super Cinema डिस्प्ले जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं और ये फोन 15 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगा...

By Harshit HarshEdited By: Publish:Fri, 11 Oct 2019 10:53 AM (IST) Updated:Fri, 11 Oct 2019 11:19 AM (IST)
Infinix S5 भारत में 15 अक्टूबर को देगा दस्तक, एक्सक्लूसिव Flipkart पर होगा उपलब्ध
Infinix S5 भारत में 15 अक्टूबर को देगा दस्तक, एक्सक्लूसिव Flipkart पर होगा उपलब्ध

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Infinix S4 के बाद अब भारतीय बाजार में कंपनी का नया स्मार्टफोन Infinix S5 दस्तक देने वाला है। जो कि लॉन्च से पहले ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर लिस्ट हो गया है, जहां इसकी लॉन्च डेट 15 अक्टूबर दी गई है। जिससे स्पष्ट होता है कि ये फोन एक्सक्लूसिवली Flipkart पर उपलब्ध होगा। इसके साथ ही फोन के कई फीचर्स भी सामने आ गए है। इसमें Super Cinema डिस्प्ले और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

पिछले दिनों कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर अपने अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में एक 9 सेकेंड का वीडियो शेयर किया था, जिसमें Infinix S5 में Super Cinema डिस्प्ले दिखाया गया है। हालांकि इसके साथ कंपनी ने #InfinixIndia #ComingSoon" लिखा था। लेकिन अब ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर स्पष्ट कर दिया गया है कि ये फोन 15 अक्टूबर को लॉन्च होगा और 21 अक्टूबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा। 

Discover the next big thing in the viewing experience - Super Cinema Display is coming soon! #InfinixIndia  #ComingSoon pic.twitter.com/xHr3yKPhEc

— InfinixIndia (@InfinixIndia) 9 October 2019

Flipkart पर दी गई जानकारी के अनुसार Infinix S5 में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है जिसमें मैक्रो शॉट, पोट्रेट शॉट, वाइड एंगल शॉट और लो लाइट शॉट शामिल हैं। ये फोन 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। स्पेसिफिकेशन्स को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन की कीमत Rs 10,000 के आस-पास हो सकती है।

अभी कंपनी ने Infinix S5 के अधिक फीचर्स का खुलासा नहीं किया है लेकिन कुछ समय पहले ये स्मार्टफोन Google Play Console पर लिस्ट हुआ था। ​जहां दी गई जानकारी के अनुसार इसे MediaTek Octa-Core Helio P22 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है। 

इससे पहले कंपनी ने बाजार में Infinix S4 को लॉन्च किया था जिसमें 6.26 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। ये फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। जिसमें एक मॉडल में 3GB + 32GB स्टोरेज और दूसरे मॉडल में 4GB + 64GB स्टोरेज दी गई है। 

chat bot
आपका साथी