Infinix Note 12 की भारत में आज पहली सेल, मिल रहा है 1,000 रुपये का डिस्काउंट, यहां जानें कीमत और ऑफर्स

Infinix ने Note 12 सीरीज के तहत दो फोन लॉन्च किए थे जिसमें Note 12 और Note 12 Turbo स्मार्टफोन शामिल है। भारत में Infinix Note 12 की पहली सेल यानी 28 मई आज से शुरू होगी। इस फोन की शुरूआती कीमत 11999 रुपये रखी गई है।

By Ankita PandeyEdited By: Publish:Sat, 28 May 2022 11:54 AM (IST) Updated:Sat, 28 May 2022 11:55 AM (IST)
Infinix Note 12 की भारत में आज पहली सेल,  मिल रहा है 1,000 रुपये का डिस्काउंट, यहां जानें कीमत और ऑफर्स
Infinix Note 12 की भारत में आज पहली सेल, जानें डिटेल

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Infinix ने कुछ दिनों पहले भारत में अपने Note 12 सीरीज का अनावरण किया था। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Infinix Note 12 और Infinix Note 12 टर्बो शामिल है। जहां Note 12 टर्बो पहले से ही फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। वहीं Infinix Note 12 आज यानी 28 मई को सेल पर जा रहा है।

Infinix Note 12 की भारत में कीमत

Infinix Note 12 के 4GB और 64GB वेरिएंट की 11,999 रुपये रखी गई है, जबकि 6GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। एक्सिस बैंक के कस्टमर्स एक्सिस बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड के माध्यम से की गई खरीदारी पर 1000 रुपये की तत्काल छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा कस्टमर्स केवल 2000रुपये/माह की नो-कॉस्ट-EMI पर Note 12 को खरीद सकते हैं। बता दें कि इंफिनिक्स सभी बैंकों (एक्सिस बैंक सहित), बजाज फिनसर्व EMI और फ्लिपकार्ट पे लेटर में सभी Note 12 (4 GB/6 GB/8 GB) मेमोरी वेरिएंट पर 3 और 6 महीने की नो-कॉस्ट-EMI की सुविधा दे रहा है। इस हैंडसेट को फोर्स ब्लैक, ज्वेल ब्लू और सनसेट गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। Infinix Note 12 आज दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए जाएगा।

Infinix Note 12 के स्पेसिफिकेशंस

Infinix Note 12 में 6.7-इंच की FHD+ एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 1000nits की पीक ब्राइटनेस है। ये डिवाइस ड्रॉप नॉच स्क्रीन और 92 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ एक इमर्सिव व्यूइंग अनुभव देता है। डिवाइस में DTS सराउंड साउंड के साथ सिनेमैटिक डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी है। Infinix Note 12 मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें 6GB तक रैम है। वहीं अगर कैमरे की बात करें तो Infinix Note 12 में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ एक सेकेंडरी लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस फोन में 33W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।

chat bot
आपका साथी