भारतीय बच्‍चे मोबाइल इंटरनेट पर बिताते हैं प्रतिदिन चार घंटे

भारत के शहरी क्षेत्रों में रह रहे 9 से 17 साल की उम्र के बच्‍चे प्रतिदिन इंटरनेट पर चार घंटे व्‍यतीत करते हैं और इसके लिए वे मोबाइल फोन को जरिया बनाते हैं।

By Monika minalEdited By: Publish:Tue, 09 Feb 2016 03:31 PM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2016 03:37 PM (IST)
भारतीय बच्‍चे मोबाइल इंटरनेट पर बिताते हैं प्रतिदिन चार घंटे

भारत के शहरी क्षेत्रों में रह रहे 9 से 17 साल की उम्र के बच्चे प्रतिदिन इंटरनेट पर चार घंटे व्यतीत करते हैं और इसके लिए वे मोबाइल फोन को जरिया बनाते हैं।

यह बात एक सर्वे से पता चा है। टेलीकॉम ऑपरेटर टेलीनॉर द्वारा रिलीज किया गया वेबवाइज का सर्वे यह बताता है कि वर्ष 2017 तक 134 मिलियन भारतीय बच्चे तक ऑनलाइन होंगे।

टेलीनॉर इंडिया के सीइओ शरद महरोत्रा ने कहा, ‘ बच्चों को इंटरनेट तक ले जाने का सुलभ और सहज जरिया मोबाइल फोन बन रहा है।‘

उन्होंने आगे कहा, ‘ वेबवाइज सर्वे 2015 में किया गया था जिसमें 9 राज्यों के 10 शहर से 3,200 बच्चों को सैंपल के तौर पर लिया गया। सर्वे से प्राप्त परिणाम में कहा गया कि 95 प्रतिशत बच्चे 9 से 17 वर्ष की उम्र के थे जो डिवाइसेज के जरिए इंटरनेट का उपयोग करते हैं।‘

सेफ इंटरनेट फोरम के दौरान ‘वेबवाइज- ए पैरेंटल गाइट’ के लांचिंग के अवसर पर वह बोल रहे थे। फोरम में टेलीनॉर ने भारतीय बच्चों के लिए सुरक्षित इंटरनेट के लिए पहल की घोषणा की।

महरोत्रा ने कहा, ‘एजुकेशन व गाइडेंस के जरिए बच्चों के लिए सुरक्षित इंटरनेट सर्विस उपलब्ध कराने के लिए टेलीनॉर फोकर करता है।‘ कंपनी ने NGO चाइल्ड हेल्पलाइन के साथ पार्टनरशिप की भी घोषणा की।

chat bot
आपका साथी