Huawei लॉन्च करेगी रोटेटिंग कैमरे वाला स्मार्टफोन, फाइल किया पेटेंट

Huawei ने अपने नए स्मार्टफोन के लिए पेटेंट फाइल किया है और उसके मुताबिक इसमें रोटेट होने वाले ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है

By Renu YadavEdited By: Publish:Tue, 24 Dec 2019 06:59 PM (IST) Updated:Tue, 24 Dec 2019 06:59 PM (IST)
Huawei लॉन्च करेगी रोटेटिंग कैमरे वाला स्मार्टफोन, फाइल किया पेटेंट
Huawei लॉन्च करेगी रोटेटिंग कैमरे वाला स्मार्टफोन, फाइल किया पेटेंट

नई दिल्ली, टेक डेस्क। इस साल टेक जगत में नई तकनीक से लैस कई स्मार्टफोन्स ने दस्तक दी। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि साल 2020 में भी स्मार्टफोन कंपनियां यूजर्स को लुभाने के लिए नए फीचर्स के साथ डिवाइस लॉन्च कर सकती है। नए फीचर्स को लेकर Huawei काफी चर्चा में हैं। सामने आई रिपोर्ट के अनुसार Huawei अगले साल यानि 2020 में रोटेटिंग कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले ये फीचर Asus 6Z स्मार्टफोन में देखा गया था। 

LetsGoDigital की​ रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Huawei ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन के लिए पेटेंट फाइल किया है और सामने आई कॉपी को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी के नए स्मार्टफोन में रोटेटिंग ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। यानि यूजर्स इस कैमरे को रियर और फ्रंट दोनों तरीकों से इस्तेमाल कर सकेंगे। हालांकि Huawei की ओर से आधिकारिक तौर पर इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

लेकिन सामने आई खबरों के अनुसार Huawei के अपकमिंग स्मार्टफोन में पंच-होल और नॉच के   बिना फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया जा सकता है। साथ ही इसमें उपयोग होने वाले कैमरे में एलईडी फ्लैश की भी सुविधा उपलब्ध होगी। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें प्राइमरी कैमरे के अलावा एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी इस फोन को साल 2020 की शुरुआत में पेश कर सकती है।

वैसे बता दें कि Huawei की प्लानिंग 2020 में अपनी P सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन P30 Lite (2020) लॉन्च करने की है। सामने आई लीक्स के अनुसार इस फोन की कीमत 349 Euros यानि लगभग 27,500 रुपये हो सकती है। कंपनी इस फोन को ब्लू और ब्रीदिंग क्रिस्टल दो कलर वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,340एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

chat bot
आपका साथी