Huawei P40 Pro के नए रेंडर में दिखा पेंटा कैमरा सेटअप

Huawei P40 और Huawei P40 Pro स्मार्टफोन जल्द ही बाजार में दस्तक देने की तैयारी कर रहे हैं ऐसे में फोन से जुड़ी कई लीक्स व खुलासे सामने आ चुके हैं

By Renu YadavEdited By: Publish:Fri, 27 Dec 2019 05:28 PM (IST) Updated:Fri, 27 Dec 2019 05:55 PM (IST)
Huawei P40 Pro के नए रेंडर में दिखा पेंटा कैमरा सेटअप
Huawei P40 Pro के नए रेंडर में दिखा पेंटा कैमरा सेटअप

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Huawei की प्लानिंग नए साल में कुछ स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च करने की है और सामने आई कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी अपनी P सीरीज के तहत Huawei P40 Pro और Huawei P40 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। अभी तक इनसे जुड़े कई लीक्स व खुलासे सामने आ चुके हैं। वहीं अब Huawei P40 Pro का नया रेंडर लीक हुआ है और इसमें फोन का कैमरा डिजाइन दिखाया गया है। लीक के अनुसार फोन में पेंटा कैमरा सेटअप का उपयोग किया गया है और इसमें वर्टिकल डिजाइन के साथ क्वाड कैमरा मौजूद हैं। 

ithome ने एक रिपोर्ट के जरिए Huawei P40 Pro का रेंडर शेयर किया ​है, जिसमें फोन का बैक पैनल दिखाया गया है। इमेज को देखकर स्पष्ट होता है कि Huawei P40 Pro में Leica ब्रांडिंग के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है यानि कंपनी इस फोन को पेंटा कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च करेगी। 

रेंडर के मुताबिक इसमें एलईडी फ्लैश के साथ क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। ब्लू वेरिएंट में दिखाए गए इस फोन में ब्लैक कलर का कैमरा मॉड्यूल मौजूद है। हालांकि फोन के फ्रंट पैनल स जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन अभी तक सामने आई रिपोर्ट के अनुसार के Huawei P40 Pro में बिना नॉच के फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया जा सकता है। साथ ही इसमें अंडर डिस्प्ले फ्रंट कैमरा या पॉप-अप सेल्फी कैमरा की सुविधा उपलब्ध हो सकती है। 

इसके अलावा अन्य लीक्स के मुताबिक Huawei P40 Pro में 10x optical zoom दिया जा सकता है और 10x optical zoom के साथ आने वाला यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा। फोन में 8 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस दिया गया है। कंपनी Huawei P40 को भी बाजार में उतारेगी और लीक्स के अनुसार इस फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, इसमें OIS सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल का Sony IMX686 सेंसर दिया जा सकता है। 

chat bot
आपका साथी