Huawei Nova 6 की कीमत और स्पेसिफिकेशन हुए लीक, जानें क्या होगा खास

Huawei Nova 6 को हाईसिलिकॉन किरिन 990 प्रोसेसर 12 जीबी तक की रैम 256 जीबी तक स्टोरेज और 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किए जाएगा

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 07 Nov 2019 05:26 PM (IST) Updated:Thu, 07 Nov 2019 06:00 PM (IST)
Huawei Nova 6 की कीमत और स्पेसिफिकेशन हुए लीक, जानें क्या होगा खास
Huawei Nova 6 की कीमत और स्पेसिफिकेशन हुए लीक, जानें क्या होगा खास

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Huawei Nova 6 की एक रेंडर इमेज लीक हुई हैं। इसके मुताबिक फोन को रेड कलर में लॉन्च किए जाने की संभावना है। इस फोन के कुछ फीचर्स और कीमत की जानाकरी भी सामने आई है। इसके मुताबिक, फोन को हाईसिलिकॉन किरिन 990 प्रोसेसर, 12 जीबी तक की रैम, 256 जीबी तक स्टोरेज और 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किए जाएगा। सिर्फ Nova 6 ही नहीं, Nova 5i के 4 जीबी रैम मॉडल को बी TEENA पर लिस्ट किया गया है।

Huawei Nova 6 के संभावित फीचर्स और कीमत: टिप्स्टर इवान ब्लास ने इन रेंडर्स को लीक किया है। इसके मुताबिक, फोन का बैक पैनल ग्रेडिएंट डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है। साथ ही इसमें क्वाड रियर कैमरा भी दिए जाने की उम्मीद है। इसकेसाथ ही फोन के फ्रंट पैनल पर होल-पंच डिस्प्ले और फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिए जाने की उम्मीद है।

कीमत की बात करें तो चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर इसकी कीमत लीक हुई है। इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 3499 चीनी युआन यानी कीरब 35,500 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वही, इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 3799 चननी युआन यानी करीब 38,500 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 4099 चीनी युआन यानी करीब 41,500 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.44 इंच का फुल-एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2340 होगा। यह फोन किरिन 990 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। कैमरा सेगमेंट की बात करें तो इसमें 60 मेगापिक्सल का Sony IMX686 प्राइमरी सेंसर मौजूद होगा। इसके साथ ही 16 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिए जाने की उम्मीद है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो फोन में 32 मेगापिक्सल और र 12 मेगापिक्सल का ड्यूल सेंसर दिया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी जाने की उम्मीद है। यह 40W मैजिक फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ पेश किया जा सकता है।

Huawei Nova 5i की बात करें तो इसका 4 जीबी रैम मॉडल TEENA पर लिस्ट किया गया है। इसका मॉडल नंबर GLK-LXU1 है। इसमें संकेत मिले हैं कि फोन का जल्द ही 4 जीबी रैम वेरिएंट लॉन्च किया जा सकता है। पुराने वेरिएंट और नए वेरिएंट में अतंर केवल रैम और सेल्फी कैमरे का होगा। नए वेरिएंट में 4 जीबी रैम दी जाएगी। साथ ही 24 मेगापिक्सल के बजाय 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी