24 घंटे में ही ऑनर 4एक्‍स के लिए 100,000 रजिस्‍ट्रेशन

भारत में बजट हुवेई ऑनर 4एक्‍स स्‍मार्टफोन के लांच के साथ ही इसे खूब अच्‍छा रेस्‍पांस मिला है। कंपनी के अनुसार ऑनर 4एक्‍स को 24 घंटे में 100,000 रजिस्‍ट्रेशन मिला है।

By Monika minalEdited By: Publish:Fri, 27 Mar 2015 09:08 AM (IST) Updated:Fri, 27 Mar 2015 11:21 AM (IST)
24 घंटे में ही ऑनर 4एक्‍स के लिए 100,000 रजिस्‍ट्रेशन

नई दिल्ली। भारत में बजट हुवेई ऑनर 4एक्स स्मार्टफोन के लांच के साथ ही इसे खूब अच्छा रेस्पांस मिला है। कंपनी के अनुसार ऑनर 4एक्स को 24 घंटे में 100,000 रजिस्ट्रेशन मिला है।

हुवेई का यह नया स्मार्टफोन भारत में विशेष रूप से फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा। इस मॉडल के लिए 24 मार्च के शाम 4 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया जो 29 मार्च के मध्यरात्रि तक चलेगा।

आधिकारिक रूप से यह हैंडसेट रजिस्टर्ड खरीददारों के लिए 30 मार्च को दोपहर 2 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। भारत में ऑनर 4एक्स की कीमत 10,499 रुपये रखी गयी है। इस कीमत पर मिलने वाला यह डिवाइस काफी बेहतर है।

कंपनी ने यह भी सूचना दी है कि हाइऑनर.इन के द्वारा प्री-आर्डर करने वालों में से विजेताओं को चुना जाएगा और उन्हें फोन के साथ मात्र एक रुपये की कीमत में लिमिटेड एडिशन बंडल ऑफर किया जाएगा।

यदि आप अच्छे कैमरे से लैस स्मार्टफोन को कम कीमत में चाहते हैं तो ऑनर 4 एक्स, यू यूरेका और रेडमी नोट 4जी को कड़ी टक्कर देगा।

ऑनर 4एक्स में 5 इंच 720 डिस्प्ले, 1.2 जीएचजेड क्वाड-कोर क्वालकॉम एमएसएम8916 स्नैपड्रगन 410 सीपीयू, एड्रीनो 306 जीपीयू, 2जीबी रैम, एंड्रायड 4.4.4 किटकैट, 3000 एमएएच की बैटरी, 13 एम पी का रियर व 5 एमपी के फ्रंट कैमरा से लैस है।

पढ़ें: 7 अप्रैल के इवेंट में लांच होगा लेनोवो ए700

chat bot
आपका साथी