HTC U12+ के फीचर्स सोशल मीडिया पर LEAK, 23 मई को होगा लॉन्च

HTC U12+ के फीचर्स 23 मई को लॉन्च होने से पहले इंटरनेट पर लीक

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Fri, 18 May 2018 02:39 PM (IST) Updated:Sat, 19 May 2018 07:11 AM (IST)
HTC U12+ के फीचर्स सोशल मीडिया पर LEAK, 23 मई को होगा लॉन्च

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। HTC 23 मई को अपने नए फ्लैगशिप U12+ की लॉन्चिंग के लिए तैयार है। फोन के मार्किट में आने से पहले ही इसकी तस्वीरें सामने आ गई हैं। इस स्मार्टफोन की पूरी स्पेसिफिकेशन्स ट्वीट के जरिए शेयर की गई हैं। तस्वीरों में फ्रंट और बैक डिजाइन का भी साफ-साफ पता चला रहा है।

रिलायबल लीकर Evan Blass ने शेयर की तस्वीरें: दरअसल, Evan Blass ने अपने ट्विटर अकाउंट पर स्मार्टफोन HTC U12+ की तस्वीरें शेयर की हैं। फोटोज देखकर पता चल रहा है कि फुल स्क्रीन डिस्प्ले वाले इस स्पार्टफोन का आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 का होगा। इसमें टॉप और बॉटम पर काफी पतले बेजल भी साफ-साफ देखे जा सकते हैं। इसके बैक पर ड्यूल कैमरा, लेजर ऑटोफोकस मॉड्यूल, एलईडी फ्लैश और सर्कुलर फिंगरप्रिंट सेंसर दिखाई दे रहे हैं।

एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर करेगा काम: तस्वीरों के अनुसार, इसका बैक थोड़ा अलग होगा। HTC ने अपने इस नए फोन में सिग्नेचर लिक्विड मेटल डिजाइन के साथ-साथ बैक से ग्लोसी फिनिश को भी हटा दिया है। यह एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करेगा। इसके अलावा इसमें बूमसाउंड ऑडियो भी होगा।

HTC U12+ के स्पेशिफिकेशन व फीचर्स: लीक की गई तस्वीरों के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 6 इंच का क्वैड HD+ सुपर LCD 6 डिस्प्ले मौजूद होगा। इसमें नॉच नहीं होगा। 6जीबी रैम और 64GB/128GB वेरिएंट व U12+ में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 ऑक्टा कोर SoC होगा।

एचटीसी के इस फोन से नोकिया 8 सिरोको से होगी टक्कर 

नोकिया 8 सिरोको स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स: नोकिया 8 सिरोको ब्रैंड और डिजाइन का सही जोड़ कहा जा सकता है। नोकिया 8 सिरोको को स्टेनलेस स्टील के सिंगल पीस से बनाया गया है। इसमें क्वैड एचडी 5.5 इंच का POLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 16:9 का है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 835 चिपसेट के साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। इसमें भी ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12MP का प्राइमरी और 13MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। स्मार्टफोन में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। एंड्रॉयड ओरियो पर काम करने वाले इस फोन में 3260 mAh बैटरी दी गई है। फोन वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसके रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन IP67 सर्टिफाइड यानि की वाटर और डस्ट रेजिस्टेंट है। ये शाइनी बालक कलर में उपलब्ध होगा। फोन को 49999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है।

chat bot
आपका साथी