5G का करना चाहते हैं इस्तेमाल, लेकिन Vodafone नहीं दे रहा सुविधा, तो ऐसे सॉल्व करें प्रॉब्लम

Jio Airtel चुनिंदा भारतीय शहरों में 5G सेवाएं दे रहे हैं। टेलिकॉम ऑपरेटर्स 5G नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स के साथ हाई स्पीड इंटरनेट ऑफर दे रहे। लेकिन Vodafone Idea अभी भी भारत में 5G लॉन्च करने में देरी कर रहा है। इसलिए आप अपना नंबर पोर्ट कर सकते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Publish:Sat, 26 Nov 2022 05:22 PM (IST) Updated:Sat, 26 Nov 2022 05:22 PM (IST)
5G का करना चाहते हैं इस्तेमाल, लेकिन Vodafone  नहीं दे रहा सुविधा, तो ऐसे सॉल्व करें प्रॉब्लम
Process to port Vodafone into Jio and Airtel know the details here

नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत में 5G नेटवर्क के लॉन्च के साथ ही लोगों में इसका काफी क्रेज है। अब भारत में इस 5G रोलआउट के बीच में टॉप तीन टेलीकॉम - Airtel, Jio और Vi में Vi ने अभी तक 5G रोलआउट नहीं किया है। इसके विपरीत, Airtel और Jio ने 5G नेटवर्क भारत के कई शहरों और क्षेत्रों में उपलब्ध कराया है।

फिलहाल Airtel और Jio 5G इसका परीक्षण कर रहे हैं इसलिए यह सुविधा भी बिल्कुल फ्री है। बता दें कि भारत में 5G नेटवर्क अभी भी नया है। अगर आप इस समय भारत में 5G नेटवर्क को आज़माना चाहते हैं, और अगर आप Vi यूजर हैं, तो आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प यह हो सकता है कि आप अपना नंबर Airtel या Jio में पोर्ट कर लें। पूरे भारत में कई Airtel और Jio यूजर अब 5G नेटवर्क का उपयोग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें - Black Friday Sale 2022: Samsung, Apple से लेकर इन ब्रांड के प्रोडक्ट्स पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

तो, आप या तो Vi 5G के आने का इंतजार कर सकते हैं या आप Airtel और Jio नेटवर्क पर जा सकते हैं। इसलिए आज हम बताएंगे कि आप कैसे अपने Vodafone से Jio या Airtel में स्विच कर सकते हैं। Vi सिम का मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) सभी नेटवर्क पर उपलब्ध है और यह प्रक्रिया ऑनलाइन और आसान है। बता दें कि एक ही टेलीकॉम ऑपरेटर के भीतर पोर्टिंग नंबरों को वेरिफाई करने के लिए लगभग 3 दिन लगते हैं, जबकि विभिन्न ऑपरेटर्स को पोर्ट करने में 5 वर्किंग डे तक का समय लगता है। आइए जानें मौजूदा Vi सिम को Jio या Airtel में कैसे पोर्ट करें?

Vodafone Idea के सिम को Jio में कैसे पोर्ट करें

सबसे पहले अपने मौजूदा मोबाइल नंबर से SMS पोर्ट <10-अंकीय मोबाइल नंबर> लिखकर 1900 पर भेजें। इसके बाद वह मोबाइल नंबर भेजें जिसे आप पोर्ट करना चाहते हैं। आपको UPC कोड और इसकी एक्सपायरी डेट के बारे में वोडाफोन आइडिया नेटवर्क से एक SMS मिलेगा। इसके बाद, मिले UPC (यूनिक पोर्टिंग कोड) के साथ अपने नजदीकी Jio Store या Jio Retailer पर जाएं।

अब MNP रिक्वेस्ट करने के लिए आपको अपना मूल आधार कार्ड या पते का मूल प्रमाण (POA) / पहचान का प्रमाण (POI) डॉक्यूमेंट रखना चाहिए। अब डॉक्यूमेंट जमा करने के बाद, Jio एग्जिक्युटिव आपकी पोर्टिंग प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा। यह प्रक्रिय़ा 5 दिन के भीतर पूरा हो जाएगी और आपको अपने पुराने वोडाफोन आइडिया नंबर के साथ एक नया Jio सिम मिल जाएगा।

वोडाफोन आइडिया के सिम को एयरटेल में कैसे पोर्ट करें?

सबसे पहले 1900 पर SMS भेजने और UPC (यूनीक पोर्टिंग कोड) पाने के बाद अपने नजदीकी एयरटेल स्टोर पर जाएं। एयरटेल सपोर्ट एक्जीक्यूटिव एक्टिवेशन प्रक्रिया को पूरा करने में आपकी मदद करेंगे। अब डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के बाद, न्यूनतम पोर्टिंग शुल्क का भुगतान करें और आपको एक नया एयरटेल सिम कार्ड मिल जाएगा।

यह नया सिम 5 दिनों में सक्रिय हो जाएगा। बता दें कि अगर आप पोर्टिंग प्रक्रिया से पहले पोस्टपेड सेवा का उपयोग कर रहे हैं तो आपको वोडाफोन आइडिया के साथ सभी बकाया राशि का भुगतान करना होगा।

यह भी पढ़ें- Black Friday Sale 2022: Flipkart इन प्लैगशिप स्मार्टफोन पर दे रहा बंपर डिस्काउंट, देखें आफर्स और डील

chat bot
आपका साथी