HONOR के पहले लैपटॉप MagicBook 15 की कल होगी लॉन्चिंग, जानिए स्पेसिफिकेशन

लैपटॉप में विलोसिटी और मल्टीटॉस्किंग के लिए सेकेंड इरा AMD Ryzen 5 3500U प्रोसेसर और RX Vega 10 ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है।

By Harshit HarshEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 09:29 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 09:29 PM (IST)
HONOR के पहले लैपटॉप MagicBook 15 की कल होगी लॉन्चिंग, जानिए स्पेसिफिकेशन
HONOR के पहले लैपटॉप MagicBook 15 की कल होगी लॉन्चिंग, जानिए स्पेसिफिकेशन

नई दिल्ली, टेक डेस्क। हैंडसेट बनाने वाली कंपनी HONOR स्मार्टफोन के बाद अब भारतीय लैपटॉप मार्केट में भी एंट्री की तैयारी में है। इसके तहत कंपनी कल यानी 31 जुलाई को भारत में HONOR MagicBook 15 लैपटॉप लॉन्च करेगी। HONOR कंपनी की तरफ से लैपटॉप की लॉन्चिंग डेट का ऑफिशियल ऐलान कर दिया गया है। इस लैपटॉप की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart से होगी। HONOR MagicBook 15 लैपटॉप को बिक्री के लिए Flipkart पर लिस्ट कर दिया गया है। बता दें कि इस लैपटॉप को पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है। लैपटॉप की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन लैपटॉप के बजट कैटेगरी में पेश किए जाने की उम्मीद है।

HONOR MagicBook 15 स्पेसिफिकेशन

HONOR MagicBook 15 लैपटॉप में 15.6 इंच की फुल एचडी IPS डिस्पले दी जा सकती है, जिसका पिक्सल रिजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल होगा। इसके अलावा लैपटॉप में साइड रेश्यो 16: 9 होगा। लैपटॉप में विलोसिटी और मल्टीटॉस्किंग के लिए सेकेंड इरा AMD Ryzen 5 3500U प्रोसेसर और RX Vega 10 ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। इसके अतिरिक्त लैपटॉप में 8 GB DDR4 रैम और 512 GB स्टोरेज मिलेगा। HONOR MagicBook 15 लैपटॉप Linux working system पर काम करेगा। लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल बैंड Wi-Fi (2.4 GHz and 5 GHz), ब्लूटूथ मॉडल 4.2, USB Type-C पोर्ट, USB 3.0 टाइप-A, USB 2.0 Type-A, HDMI और 3.5 mm हेडफोन जैक दिया गया है।

अगर डायमेंशन की बात करें, तो लैपटॉप का साइज 357.8 × 229.9 × 16.9 मिलीमीटर होगा। वहीं लैपटॉप का वजह 1.53 किलोग्राम है। लैपटॉप में 42Wh बैटरी पैक दिया गया है, जिसे 65 W एनर्जी एडॉप्टर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। HONOR MagicBook 15 के लॉन्चिंग इवेंट में ही 31 जुलाई को HONOR 9S और HONOR 9A को लॉन्च किया जाएगा। HONOR की तरफ से साफ कर दिया गया है कि HONOR 9A स्मार्टफोन की बिक्री Amazon पर होगी, जबकि HONOR MagicBook लैपटॉप को Flipkart से खरीदा जा सकेगा।

(Written By- Saurabh Verma)

chat bot
आपका साथी