Honor 30 Pro में हो सकता है क्वाड रियर कैमरा, तस्वीरें हुई लीक

Honor 30 Pro के रेंडर लीक्स के अनुसार फोन को क्वाड रियर कैमरा सेटअप और एक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। फोटो साभार Weibo

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 10 Apr 2020 09:40 AM (IST) Updated:Fri, 10 Apr 2020 09:40 AM (IST)
Honor 30 Pro में हो सकता है क्वाड रियर कैमरा, तस्वीरें हुई लीक
Honor 30 Pro में हो सकता है क्वाड रियर कैमरा, तस्वीरें हुई लीक

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Honor 30 सीरीज को 15 अप्रैल को लॉन्च किया जाना है। इस सीरीज के तहत Honor 30 Pro को भी पेश किया जा सकता है। इसके लॉन्च से पहले ही इस सीरीज को लेकर कई खबरें सामने आ चुकी हैं। वहीं, अब Honor 30 Pro के कुछ रेंडर्स लीक हुए हैं। इन प्रेस रेंडर्स को चीन की माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर देखा गया है। इनके अनुसार फोन को क्वाड रियर कैमरा सेटअप और एक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। इससे पहले Honor 30 Pro को Geekbench वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।

Honor 30 Pro के रेंडर लीक: Weibo के Honor 30 Pro के 4 रेंडर लीक्स शेयर किए गए हैं। इसमें फोन का बैकपैनल नजर आ रहा है। इसमें क्वाड रियर कैमरा दिया गाय है। इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल IMX700 सेंसर का हो सकता है। वहीं, रेंडर से यह भी पता चला है कि फोन में पेरिस्कोप-स्टाइल कैमरा भी मौजूद होगा। यह फोन वॉटर रेस्सिटेंट भी हो सकता है क्योंकि एक तस्वीर में फोन पर पानी भी गिर रहा है।

फोटो साभार: Weibo

Honor 30 और Honor 30 Pro को इससे पहले TENAA और Geekbench पर भी देखा गया था। TENAA लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में 6.57 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2340 होगा। साथ ही इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 होगा। यह फोन एंड्रॉइड 10 पर काम करेगा। यह फोन ऑक्टा-कोर चिपसेट और 8 जीबी रैम से लैस होगा। फोन में 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज दी जाने की उम्मीद है। फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर भी दिया जा सकता है। वहीं, 3900 एमएएच की बैटरी भी दी जाने की उम्मीद है।

Geekbench लिस्टिंग की बात करें तो यहां पर Honor 30 Pro का मॉडल नंबर EBG-AN00 था। TENAA पर भी इसका मॉडल नंबर यही है। लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में किरीन 990 5G चिपसेट दिया जा सकता है। फोन को सिंगल-कोर में 3876 और मल्टी-कोर में 12571 स्कोर दिए गए हैं। फोन में 8 जीबी रैम और एंड्रॉइड 10 दिया जा सकता है। यहां पढ़ें पूरी खबर

chat bot
आपका साथी