Honor 20i की कीमत में हुई ₹4,000 रुपये की कटौती

Honor 20i स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में 14999 रुपये में लॉन्च किया गया था। इस फोन की कीमत को अब 4000 रुपये कम कर दिया गया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 05:11 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 05:35 PM (IST)
Honor 20i की कीमत में हुई ₹4,000 रुपये की कटौती
Honor 20i की कीमत में हुई ₹4,000 रुपये की कटौती

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Honor 20i स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। इस फोन की कीमत को अब 4,000 रुपये कम कर दिया गया है। अब इस फोन को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। नई कीमत के साथ यह फोन ई-कॉमर्स वेबासइट Amazon और Flipkart से खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि यह प्राइस कट 30 नवंबर तक के लिए ही किया गया है। यह फोन 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। मार्केट में यह फोन Realme 5s और Redmi Note 8 को कड़ी टक्कर देता नजर आएगा। 

Honor 20i के फीचर्स: इस फोन में 6.21 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मौजूद है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2340 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। इस फोन में ऑक्टा-कोर किरीन 710F प्रोसेसर दिया गया है। इसमें Mali G51MP4 GPU दिया गया है। यह फोन 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। इस फोन में गेम टर्बो 2.0 तकनीक दी गई है। यह गेमिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाने का काम करती है। यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन है जो EMUI 9.0.1 पर आधारित एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। 

कैमरा सेगमेंट की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 24 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर f/2.4 है। तीसरे सेंसर की बात करें तो यह 2 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.4 है। फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सुविधा के साथ नहीं आती है।

chat bot
आपका साथी