7000 रुपये से लेकर 70000 रुपये की कीमत में उपलब्ध हैं ये स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट

इस खबर में हम आपको कम कीमत से लेकर प्रीमियम सेगमेंट के स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 13 Oct 2017 12:30 PM (IST) Updated:Sun, 15 Oct 2017 06:00 PM (IST)
7000 रुपये से लेकर 70000 रुपये की कीमत में उपलब्ध हैं ये स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट
7000 रुपये से लेकर 70000 रुपये की कीमत में उपलब्ध हैं ये स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट

नई दिल्ली (जेएनएन)। दिवाली के मौके पर अगर आप अपने परिवार को एक अच्छा स्मार्टफोन गिफ्ट करने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ स्मार्टफोन्स के विकल्प लाए हैं। इस लिस्ट में हर बजट के यूजर के लिए फोन मौजूद हैं। इन स्मार्टफोन्स की कीमत 7,000 रुपये से शुरू होकर 70,000 रुपये तक है।

10,000 रुपये के अंतर्गत:

Xiaomi Redmi 4 को पिछले साल बजट सेगमेंट में लॉन्च किया गया था। इस फोन का पहला वैरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। तो दूसरा वैरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसमें स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी कीमत 6,999 रुपये है।

Micromax Canvas Infinity कम कीमत में एक शानदार फोन कहा जा सकता है। इसका डिस्प्ले बेजल-लेस फुलविजन के साथ आता है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इसमें स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी कीमत 9,999 रुपये है।

Xiaomi Redmi Note 4 ऑनलाइन बेस्ट-सेलिंग स्मार्टफोन रहा है। इस फोन को यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया गया है। यह स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ आता है। इसकी कीमत 9,999 रुपये है।

15,000 रुपये के अंतर्गत:

LG Q6 में एज टू एज डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। दिखने में यह फोन काफी शानदार है। इसकी कीमत 14,990 रुपये है।

Xiaomi Mi A1 कंपनी के लोकप्रिय हार्डवेयर और गूगल के स्टॉक एंड्रॉयड का एक परफेक्ट कॉम्बीनेशन है। इसकी खासियत इसका ड्यूल-लेंस और प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी है। इसकी कीमत 14,999 रुपये है।

Xiaomi Mi Max 2 फैबलेट को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। बड़ी स्क्रीन होने के चलते इस फोन को भारत में काफी लोकप्रियता मिली। इसमें 5300 एमएएच की दमदार बैटरी मौजूद है। साथ ही यह स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर पर काम करता है। इसकी कीमत 14,999 रुपये है।

20,000 रुपये के अंतर्गत:

Honor 8 की कीमत करीब 18,000 रुपये है। फोटोग्राफी लवर्स के लिए यह फोन काफी शानदार है। इसमें ड्यूल कैमरा दिया गया है जो फोटोज को बारीकी से लेने में सक्षम है।

Moto G5s Plus में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहले से ज्यादा बड़ी बैटरी (3000 एमएएच) दी गई है। इस फोन का लुक भी काफी अच्छा है। इसकी कीमत 15,999 रुपये है।

Samsung Galaxy On Max मिडरेंज सेगमेंट में काफी लोकप्रिय है। इसका कैमरा और हार्डवेयर काफी शानदार है। इसे यूजर्स का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इसकी कीमत 16,900 रुपये है।

35,000 रुपये के अंतर्गत:

Honor 8 Pro में यूजर्स को बेहतर फोटोग्राफी अनुभव मिलेगा। इसमें ड्यूल-कैमरा दिया गया है। इसके रियर कैमरा में 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए गए हैं। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन किरीन 960 प्रोसेसर से लैस है। इसकी कीमत 29,999 रुपये है।

OnePlus 5 स्मार्टफोन को 32,999 रुपये की शुरआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। यह फोन फीचर्स के मामले में काफी दमदार है। 2017 की दूसरी तिमाही में इस फोन की ऑनलाइन सेल्स ने आईफोन 7 और सैमसंग गैलेक्सी एस8 को पछाड़ दिया है।

35,000 रुपये की कीमत से ऊपर के स्मार्टफोन्स:

Nokia 8 कंपनी का पहला एंड्रॉयड फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इस फोन को कार्ल जीस ड्यूल-लेंस कैमरा के साथ पेश किया गया है। इसके फीचर्स को भी काफी दमदार बनाया गया है। इसकी कीमत 36,999 रुपये है।

Apple iPhone 7 Plus बेहतर फीचर्स और कैमरा के साथ बेस्ट डील माना जा सकता है। iOS 11 अपडेट करने के बाद यह फोन कई नए अपडेट्स के साथ मौजूद हैं। इस फोन की कीमत 58,000 रुपये है।

Samsung Galaxy S8+ कंपनी के शानदार स्मार्टफोन्स में से एक है। इसका डिजाइन काफी प्रीमियम है। इसमें कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसका कैमरा कम लाइट में भी बेहतर फोटो लेने में सक्षम है। इसकी कीमत 64,900 रुपये है।

Samsung Galaxy Note 8 बड़े डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें एक्सट्रा कैमरा मॉड्यूल मौजूद है। साथ ही इसमें 6 जीबी रैम और 10 एनएम प्रोसेसर दिया गया है। इसकी कीमत 67,900 रुपये है।

यह भी पढ़ें:

अगर मोबाइल यूजर्स ने नहीं रखा इस बात का ख्याल तो कट जाएंगे पैसे

20000 रुपये से कम कीमत में मौजूद हैं ये 3 पतले स्मार्टफोन्स

14 अक्टूबर से शुरू होगी अमेजन और फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल, जानें ऑफर डिटेल्स
 

chat bot
आपका साथी