15000 रुपये के बजट में बेहतर फीचर्स के साथ उपलब्ध हैं ये फोन्स

इस पोस्ट में हम आपको कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए बेस्ट बाय ऑप्शन साबित हो सकते हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 31 Aug 2017 12:06 PM (IST) Updated:Thu, 31 Aug 2017 12:06 PM (IST)
15000 रुपये के बजट में बेहतर फीचर्स के साथ उपलब्ध हैं ये फोन्स
15000 रुपये के बजट में बेहतर फीचर्स के साथ उपलब्ध हैं ये फोन्स

नई दिल्ली (जेएनएन)। मोबाइल फोन इंडस्ट्री में फिनलैंड की कंपनी नोकिया को काफी लोकप्रिय माना जाता था। लेकिन मार्किट में स्मार्टफोन्स की एंट्री के बाद नोकिया फोन्स की लोकप्रियता कम हो गई। सैमसंग और मोटोरोला समेत कई ब्रैंड्स ने नोकिया की जगह काफी जल्द ही ले ली थी। इसके काफी समय बाद नोकिया ने एचएमडी ग्लोबल से साझेदारी कर एंड्रॉयड आधारित स्मार्टफोन्स बाजार में उतारे जिन्हें यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया गया। कंपनी ने मार्किट में कई फोन्स लॉन्च किए जिनमें से एक Nokia 6 भी है। इसकी कीमत 14,999 रुपये है। यह फोन कई दमदार फीचर्स से लैस है। अमेजन ने फोन की सेल आयोजित की थी। कई यूजर्स ने फोन को खरीदा तो कई यूजर्स इसे खरीदने से चूक गए। अगर आप भी उनमे से एक हैं तो हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो इसी कीमत में बेहतर फीचर्स के साथ उपलब्ध हैं।

Motorola Moto G5s Plus:
कीमत: 15,999 रुपये

इस फोन को हाल ही में लॉन्च किया गया है। इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल (RGB) और 13 मेगापिक्सल (monochrome) ड्यूल कैमरा दिया गया है। साथ ही फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो टर्बो चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Honor 8 Lite:
कीमत: 15,200 रुपये

2.5 डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। ऑक्टा-कोर कीरिन 655 प्रोसेसर के साथ इसमें 3 जीबी की रैम दी गई है। एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करने वाले इस फोन में 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। कैमरा की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर सेंसर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। साथ ही 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

LG Q6:
कीमत: 14,990 रुपये

इसमें 5.5 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो टर्बो चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Panasonic Eluga A3:
कीमत: 12,400 रुपये

आशी ड्रैगन ट्रेल ग्लास प्रोटेक्शन के साथ इसमें 5.2 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, 1.3 गीगार्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6753 प्रोसेसर के साथ इसमें 3 जीबी की रैम दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है। साथ ही इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। कैमरा की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर सेंसर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। साथ ही 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

LG Stylus 3:
कीमत: 15,500 रुपये

इसमें 5.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1280 x 720 है। यह फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6750 64 बिट प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। एंड्रॉयड नॉगट पर काम करने वाले इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर सेंसर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। साथ ही फोन को पावर देने के लिए 3200 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें:

7000 रुपये से भी कम में मिल रहा है 20000 रुपये का टीवी, अन्य ऑफर्स उपलब्ध

सावधान: टॉयलेट सीट से भी 10 गुना ज्यादा गंदा होता है फोन, पढ़ें रिपोर्ट

यूट्यूब ने पहली बार बदला अपना लोगो, पेश किए नए फीचर्स

chat bot
आपका साथी