HDC 2019: Huawei ने अपने EMUI 10 को किया पेश, इन स्मार्टफोन्स को करेगा सपोर्ट

EMUI 10 के फीचर्स के बारे में कंपनी ने फिलहाल अधिक जानकारी नहीं दी है लेकिन इस नए इंटरफेस को Android 10 Q को सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन्स के लिए बनाया गया है

By Harshit HarshEdited By: Publish:Sun, 11 Aug 2019 07:03 PM (IST) Updated:Sun, 11 Aug 2019 07:06 PM (IST)
HDC 2019: Huawei ने अपने EMUI 10 को किया पेश, इन स्मार्टफोन्स को करेगा सपोर्ट
HDC 2019: Huawei ने अपने EMUI 10 को किया पेश, इन स्मार्टफोन्स को करेगा सपोर्ट

नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीन में चल रहे HDC 2019 (Huawei Developer Conference) में कंपनी ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ही अपने EMUI यूजर इंटरफेस का अगला वर्जन भी पेश किया है। इस यूजर इंटरफेस के नए वर्जन में सिस्टम वाइड डार्क मोड समेत कई फीचर्स जोड़े गए हैं। आपको ये फीचर्स एंड्रॉइड के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Android 10 Q में देखने को मिलता है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम को Google ने मई में आयोजित GDC2019 में पेश किया था। फिलहाल इसका बीटा वर्जन कई स्मार्टफोन्स पर उपलब्ध है। EMUI 10 के फीचर्स के बारे में कंपनी ने फिलहाल अधिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन इस नए इंटरफेस को Android 10 Q को सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन्स के लिए बनाया गया है।

Huawei ने अपने इस यूजर इंटरफेस के लॉन्च करते हुए कहा कि EMUI 10.0 में सिस्टम वाइड डार्क मोड दिया जाएगा। इसमें एक ऑलवेज ऑन डिस्प्ले स्टिकर देखने को मिलेगा, जैसा कि आपने Samsung और Xiaomi के कस्टमाइज्ड यूजर इंटरफेस में देखा होगा। Xiaomi के हाल ही में लॉन्च हुए Redmi K20 सीरीज में इस नए MIUI 10 के लेटेस्ट वर्जन को ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले के साथ एक्सपीरियंस किया जा सकता है।

EMUI 10.0 में सिस्टम आइकॉन्स को भी रिफ्रेश किया गयाहै। इसमें आपको कई तरह के ट्रांजिशन देखने को मिलता है। इसके अलावा इस नए इंटरफेस के साथ Huawei ने अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाला वॉयस असिस्टेंस भी शोकेस किया है। हालांकि, इस यूजर इंटरफेस को केवल चीन के यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। ये नया यूजर इंटरफेस यूजर्स को अपने स्मार्टफोन को PC से भी कनेक्ट करने में मदद करेगा। इसमें मल्टी स्क्रीन कोलेबोरेशन दिया गया है जो स्मार्टफोन से PC में फाइल्स को ट्रांसफर करने में मदद करता है।

इसके अलावा Huawei ने कार के इनफोटेनमेंट सिस्टम से कनेक्ट करने के लिए HiCar ऐप को भी शोकेस किया है। इस ऐप के जरिए आप अपने स्मार्टफोन को कार के इनफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कनेक्ट कर सकेंगे। इस नए EMUI 10.0 में यूजर्स को नए और आधुनिक फीचर्स एक्सपीरियंस मिल सकते हैं। इस नए यूजर इंटरफेस को इन डिवाइस के लिए सबसे पहले रोल आउट किया जाएगा। Honor 8X Honor 10 Honor 20 Honor 20i/20 Lite Honor 20 Pro Huawei P30 Pro Huawei P30 Huawei Mate 20 Huawei Mate 20 Pro PORSCHE DESIGN Huawei Mate 20 RS Huawei P30 lite Huawei P smart 2019 Huawei P smart+ 2019 Huawei P smart Z Huawei Mate 20 X Huawei Mate 20 X (5G) Huawei P20 Pro Huawei P20 Huawei Mate 10 Pro PORSCHE DESIGN Huawei Mate 10 Huawei Mate 10 Huawei Mate 20 Lite 

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी