Google से Samsung को मिलेगी जोरदार टक्कर, जल्द लॉन्च होगा Google Pixel Notepad फोल्डेबल फोन, इतनी होगी कीमत

Googles first foldable phone दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Google) ने कथित तौर पर अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की तैयारी शुरू कर दी है। लीक रिपोर्ट की मानें तो गूगल पिक्सेल नोटपैड फोल्डेबल फोन (Google Pixel NotePad Foldable Phone) को जल्द लॉन्च किया जा सकता है।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Thu, 26 May 2022 11:50 AM (IST) Updated:Thu, 26 May 2022 11:50 AM (IST)
Google से Samsung को मिलेगी जोरदार टक्कर, जल्द लॉन्च होगा Google Pixel Notepad फोल्डेबल फोन, इतनी होगी कीमत
Photo Credit - Google Pixel Notepad Foldable Phone

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google Pixel NotePad Foldable Phone: मौजूदा वक्त में फोल्डेबल स्मार्टफोन की दुनिया में सैमसंग कंपनी का दबदबा चल रहा है, क्योंकि फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में कोई दूसरी स्मार्टफोन कंपनी मौजूद नहीं है। लेकिन जल्द ही सैमसंग को जोरदार टक्कर मिल सकती है, क्योंकि गूगल की तरफ से जल्द फोल्डेबल स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है। दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Google) ने कथित तौर पर अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की तैयारी शुरू कर दी है। लीक रिपोर्ट की मानें, तो गूगल पिक्सेल नोटपैड फोल्डेबल फोन (Google Pixel NotePad Foldable Phone) को साल 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है।

इतनी हो सकती है कीमत

SamMobile की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल (Google) का पहला फोल्डेबल फोन अब कथित तौर पर अगले साल के मध्य तक मार्केट में पेश किया जा सकता है। हालांकि Google की तरफ से फिलहाल फोल्डेबल स्मार्टफोन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लीक रिपोर्ट की मानें, तो ऐपल के फोल्डेबल स्मार्टफोन को 1,799 डॉलर (1,39,659 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है।

गूगल के फोल्डेबल स्मार्टफोन में क्या होगा खास 

रिपोर्ट की मानें, तो गूगल के पहले स्मार्टफोन में सैमसंग का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसे लेकर सैमसंग और ऐपल के बीच चर्चा हो रही है। Google Pixel Notepad फोल्डेबल स्मार्टफोन में एक 7.57 इंच की मेन डिस्प्ले दी जा सकती है। साथ ही सेकेंड्री डिस्प्ले के तौर पर 5.78 इंच की डिस्प्ले मौजूद रहेगी। इन दोनों ही डिस्प्ले में Samsung का UTG (अल्ट्रा थिन ग्लास ) दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें 

भारत में Realme Narzo 50 प्रो 5G की पहली सेल आज, यहां जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Jagran Trending: मेटावर्स और वर्चुअल दुनिया में क्या है फर्क, जानें पूरी डिटेल

chat bot
आपका साथी