Google CEO सुंदर पिचाई की सालाना सैलरी सुनकर चौंक जाएंगे आप

एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम डेवलप करने वाली कंपनी Google के CEO सुंदर पिचाई को हाल ही में Alphabet का भी CEO नियुक्त किया गया है।

By Harshit HarshEdited By: Publish:Sat, 21 Dec 2019 01:26 PM (IST) Updated:Sat, 21 Dec 2019 04:37 PM (IST)
Google CEO सुंदर पिचाई की सालाना सैलरी सुनकर चौंक जाएंगे आप
Google CEO सुंदर पिचाई की सालाना सैलरी सुनकर चौंक जाएंगे आप

नई दिल्ली, टेक डेस्क। दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी और एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम डेवलप करने वाली कंपनी Google के CEO सुंदर पिचाई को हाल ही में Alphabet का भी CEO नियुक्त किया गया है। आपको बता दें कि Alphabet Google की पैरेंट कंपनी है। CNBC की रिपोर्ट के मुताबिक, सुंदर पिचाई की सैलरी 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानि की 14 करोड़ रुपये है। इसके अलावा युनाइटेड स्टेट सिक्युरिटी एंड एक्सचेंज में दायर किए गए फाइल्स के मुताबिक, उनके बार 120 मिलियन अमेरिकी डॉलर का टाइम बेस्ड स्टॉक ऑप्शन भी उपल्ब्ध है।

रिपोर्ट की मानें तो Google CEO सुंदर पिचाई की सालाना टेक अवे सैलरी 6,50,000 अमेरिकी डॉलर यानि की 4.5 करोड़ रुपये है। इसके अलावा $120 मिलियन स्टॉक यूनिट है, जिसकी कीमत 84 करोड़ रुपए है। 25 मार्च 2020 तक पहली तिमाही में इसका बारहवां भाग उन्हें मिल जाएगा। इसके बाद हर तिमाही उन्हें ये रकम दी जाएगी, जब तक वे Alphabet के CEO बने रहेंगे। इसके अलावा इनको परफॉर्मेंस पर आधारित स्टॉक यूनिट भी दी जा रही है, जिसको दो भागों में बांटा गया है। इसकी कुल कीमत $45 मिलियन यानि की 31.5 करोड़ रुपये है। इस तरह से कुल मिलाकर उन्हें 63 करोड़ रुपये सालाना अलग से भी दिए जाएंगे। Google और Alphabet CEO होने के नाते सुंदर पिचाई की कुल सालाना सैलरी करीब 151.5 करोड़ रुपये है। इस तरह से इनकी सालाना कमाई किसी स्टार्ट-अप कंपनी की सालाना कमाई से भी काफी ज्यादा है।

Alphabet के CEO के तौर पर सुंदर पिचाई को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के कई कर्मचारी पॉलिसी और प्रोजेक्ट को लेकर खुश नहीं है। पिछले दिनों ही Google ने अपने 5 कर्मचारियों को भी निकाल दिया था। इन कर्मचारियों पर आरोप था कि वे कर्मचारियों को आंदोलन के लिए भड़का रहे थे। साथ ही साथ उन्होंने कई तरह की पॉलिसी को भी भंग किया था। 

chat bot
आपका साथी