मोटो ई3 पावर स्मार्टफोन पर फ्लिपकार्ट दे रहा है 7000 रुपये का ऑफर, महज 999 रुपये में खरीद सकते हैं फोन

फ्लिपकार्ट मोटो ई3 पावर पर 7000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दे रही है

By MMI TeamEdited By: Publish:Mon, 23 Jan 2017 01:02 PM (IST) Updated:Mon, 23 Jan 2017 01:05 PM (IST)
मोटो ई3 पावर स्मार्टफोन पर फ्लिपकार्ट दे रहा है 7000 रुपये का ऑफर, महज 999 रुपये में खरीद सकते हैं फोन
मोटो ई3 पावर स्मार्टफोन पर फ्लिपकार्ट दे रहा है 7000 रुपये का ऑफर, महज 999 रुपये में खरीद सकते हैं फोन

नई दिल्ली। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं, तो हम आपके लिए एक शानदार ऑफर लेकर लाएं हैं। मोटोरोला का Moto E3 Power एक दमदार स्मार्टफोन है। यह फोन क्विक चार्जिंग फीचर से लैस है। क्विक चार्जिंग को टर्बो चार्जिंग भी कहते हैं। यह तकनीक फोन को जल्दी चार्ज करने में सहायक है। आपको बता दें कि जिन स्मार्टफोन्स में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर होता है, उनमें यह फीचर दिया जाता है। ऐसे में अगर आप नया बजट फोन लेने का प्लान कर रहे हैं, तो ये फोन एक बेस्ट ऑप्शन के तौर पर देखा जा सकता है। आपको बता दें कि ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट इस फोन पर शानदार ऑफर दे रही है।

क्या है ऑफर?

इस फोन की कीमत 7,999 रुपये है। फ्लिपकार्ट इस फोन पर 7,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दे रही है। ऐसे में अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन देकर इस फोन को लेते हैं और आपको पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिल जाती है, तो आपको यह फोन महज 999 रुपये में मिल सकता है। एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने फोन की मौजूदा हालत पर निर्भर करेगी।

इसके साथ ही ग्राहक इस फोन पर आईडिया के नए ऑफर का लुत्फ भी उठा सकते हैं। आईडिया के ऑफर के तहत ग्राहक को 1जीबी की रिचार्ज में 15जीबी डाटा दिया जाएगा। वहीं, अगर ग्राहक इस स्मार्टफोन की पेमेंट एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड से करते हैं, तो उन्हें 5 फीसदी का ऑफ भी दिया जाएगा।

Motorola Moto E3 Power:

इस फोन में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्पले दिया गया है। साथ ही 1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735पी प्रोसेसर और 2जीबी रैम दी गई है। इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसमें 8 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 3500 एमएएच की बैटरी भी दी गई है।

chat bot
आपका साथी