अमेजन से जंग में फ्लिपकार्ट ने गंवाए 2300 करोड़

ई-कॉमर्स वॉर में अमेजन से मुकाबले के चक्कर में फ्लिपकार्ट को 2306 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है

By MMI TeamEdited By: Publish:Mon, 28 Nov 2016 12:51 PM (IST) Updated:Mon, 28 Nov 2016 01:23 PM (IST)
अमेजन से जंग में फ्लिपकार्ट ने गंवाए 2300 करोड़

नई दिल्ली| ई-कॉमर्स वॉर में अमेजन से मुकाबले के चक्कर में फ्लिपकार्ट को 2306 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। नुकसान का यह आंकड़ा वित्त वर्ष 2016 का है। अमेजन से मुकाबले के चलते फ्लिपकार्ट के नुकसान में 110 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है| कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक, सेल्स में 153 फीसदी यानी 1,952 करोड़ रुपये का सुधार हुआ है।

ई-कॉमर्स की दिग्गज हैं दोनों:

फ्लिपकार्ट और अमेजन दोनों भारतीय ई-कॉमर्स जगत की बड़ी कंपनियां हैं। दोनों कंपनियां ई-कॉमर्स, लॉजिस्टिक्स, ऑनलाइन रिटेल और पेमेंट का कारोबार करती हैं। फ्लिपकार्ट की होल्डिंग कंपनी फ्लिपकार्ट इंटरनेट की सेल में विक्रेताओं से मिला कमिशन और विज्ञापन जैसी सेवाएं शामिल होती हैं।

वित्त वर्ष 2015 में 2000 करोड़ का नुकसान:

फ्लिपकार्ट इंटरनेट में सिंगापुर बेस्ड फ्लिपकार्ट मार्केटप्लेस की 99.74 फीसदी हिस्सेदारी है। वित्त वर्ष 2015 में फ्लिपकार्ट इंडिया और फ्लिपकार्ट इंटरनेट को संयुक्त रूप से करीब 2000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। वित्त वर्ष 2016 में फ्लिपकार्ट इंडिया को हुए नुकसान की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

chat bot
आपका साथी