Flipkart की दिवाली सेल में 7,000 रुपये से कम कीमत पर उपलब्ध हैं ये शानदार स्मार्टफोन, देखें पूरी लिस्ट

Flipkart Big Diwali सेल में Lava से लेकर Realme तक के स्मार्टफोन बेहद ही कम कीमत पर उपलब्ध हैं। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ डिवाइस लेकर आए हैं जो 7000 रुपये से कम कीमत उपलब्ध हैं।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Thu, 12 Nov 2020 11:08 AM (IST) Updated:Fri, 13 Nov 2020 07:59 AM (IST)
Flipkart की दिवाली सेल में 7,000 रुपये से कम कीमत पर उपलब्ध हैं ये शानदार स्मार्टफोन, देखें पूरी लिस्ट
Lava Z61 Pro की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Flipkart की Big Diwali सेल चल रही है। इस फेस्टिव सेल में लगभग सभी स्मार्टफोन पर शानदार ऑफर और डील दी जा रही हैं। अगर आप बजट रेंज में नया मोबाइल खरीदना चाहते हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है। यहां आज हम आपको कुछ चुनिंदा हैंडसेट के बारे में बताएंगे, जो फ्लिपकार्ट की फेस्टिव सेल में 7,000 रुपये से कम कीमत पर उपलब्ध हैं। 

Lava Z61 Pro

Lava Z61 Pro स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल में 5,099 रुपये के प्राइस टैग के साथ उपलब्ध है। Lava Z61 Pro में ड्यूल सिम सपोर्ट सपोर्ट और 5.45 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। जो कि 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में ट्रेडिशनल बेज़ेल का उपयोग किया गया है। यह 1.6GHz octa-core प्रोसेसर पर काम करता है। लो बजट रेंज के इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 2GB रैम और 16GB इंटरनल मेमोरी की सुविधा मिलेगी। इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8MP का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

Redmi 8a Dual

Redmi 8a Dual स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल से केवल 6,299 रुपये में खरीदा जा सकता है। फीचर की बात करें तो Redmi 8A Dual में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.22 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जो कि कॉर्निंग गोरिल्ला से कोटेड है। फोन को Snapdragon 439 प्रोसेसर पर पेश किया गया है ओर इसमें दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके 512GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। एंड्राइड 9.0 Pie ओएस पर आधारित इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। 

Honor 9S

Honor 9S शानदार मोबाइल में से एक है। यह डिवाइस फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल में 6,499 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। Honor 9S में 5.45 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1440 x 720 पिक्सल है। एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित यह स्मार्टफोन MediaTek MT6762R प्रोसेसर पर करता है। इसमें ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश के साथ 8MP का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। जबकि फ्रंट कैमरा 5MP का है।  

Infinix Smart 4 

Infinix के शानदार स्मार्टफोन Infinix Smart 4 को मात्र 6,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। एंड्राइड 10 गो एडिशन पर आधारित यह स्मार्टफोन octa-core MediaTek Helio A22 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 1,640x720 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.82 इंच का एचडी+ डॉट नॉच डिस्प्ले और 6,000mAh की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए Infinix Smart 4 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 13MP का है। जो कि f/1.8 लेंस के साथ आता है। वहीं फोन में एक डेप्थ सेंसर दिया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। 

Realme C11 

रियलमी सी11 को 7,499 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया था। लेकिन इस डिवाइस को फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल के दौरान 6,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी+ मिनी ड्रॉप फुल स्क्रीन डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन की स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ से कोटेड है। यह MediaTek Helio G35 प्रोसेसर पर काम करता है। कैमरा सेक्शन की बात करें Realme C11 में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 13MP का है। जबकि 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए इस स्मार्टफोन में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी