यह हैं भारत में मौजूद टॉप 5 ट्रेंडिंग स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और फीचर्स

ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर यूजर्स रिव्यू के आधार पर हमने कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन्स की सूची तैयार की है। विस्तार से जानिए इन स्मार्टफोन्स के बारे में

By Sakshi PandyaEdited By: Publish:Thu, 29 Jun 2017 06:56 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jun 2017 08:00 AM (IST)
यह हैं भारत में मौजूद टॉप 5 ट्रेंडिंग स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और फीचर्स
यह हैं भारत में मौजूद टॉप 5 ट्रेंडिंग स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली (जेएनएन)। भारत के स्मार्टफोन बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच कंपनियां आए दिन फोन लॉन्च कर रही हैं। इनमें शाओमी, मोटो और सैमसंग जैसी कंपनियां शामिल हैं। साथ ही नोकिया ने भी नोकिया 3, 5 और 6 के साथ बाजार में वापसी कर ली है। ऐसे में आप नया फोन खरीदने के लिए मन बना रहे हैं तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर यूजर्स रिव्यू के आधार पर हमने कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन्स की सूची तैयार की है।
इस लिस्ट में एप्पल आईफोन 7, सैमसंग गैलेक्सी एस8 और बीते वर्ष लॉन्च हुए वन प्लस 3टी को भी शामिल किया गया है। विस्तार से जानिए इन स्मार्टफोन्स के बारे में-

नोकिया 6
कीमत- 14,999 रुपये


नोकिया 6 में 5.5 इंच का 2.5डी कर्व्ड डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है। इसका रिजोल्यूशन 1920X1080 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में एड्रेनो 505 जीपीयू सहित ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है। यह फ़ोन दो वैरिएंट्स में उपलब्ध है| एक वैरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज और दूसरा 4 जीबी रैम 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज में उपलब्ध है। इसी के साथ स्टोरेज को मैमोरी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
नोकिया ने अपने इस फोन में एंड्रायड 7.1.1 (नॉगेट) ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इस ड्युल सिम स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसमें 4जी एलटीई सपोर्ट के साथ 3000mAh की बिल्ट इन बैटरी है।

सैमसंग गैलेक्सी एस8
कीमत- 57900 रुपये


सैमसंग गैलेक्सी एस8 में कंपनी ने 5.8 इंच का क्वॉड हाई डेफिनेशन और सुपर अमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन दिया है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर एक्सिनोस 9 और स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। यह डुअल सिम फोन 4 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है। Iris स्कैनर और फिंगरप्रिंट सेंसेर से लैस इस फोन में 12MP का रियर और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 3000mAh की बैटरी है।

एप्पल आईफोन 7
कीमत- 42,999 रुपये

एप्पल आईफोन 7 में कंपनी ने 3डी टच के साथ 5.5 इंच का रेटिना एचडी डिस्प्ले स्क्रीन दिया है। फोन में क्वाड कोर एप्पल ए10 फ्यूशन प्रोसेसर दिया गया है। यह 2 जीबी रैम और 32 जीबी, 128 जीबी व 256 जीबी की स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है। एप्पल का यह स्मार्टफोन फोर्स टच टेक्नोलॉजी से लैस है। इसमें ड्युल 12MP रियर और 7MP का फ्रंट कैमरा है। यह फोन वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट है।

शाओमी रेडमी 4A
कीमत-5999 रुपये

शाओमी रेडमी 4A ने अपने इस फोन में 5 इंच का डिस्प्ले एचडी आईपीएस डिस्प्ले स्क्रीन दिया है। कंपनी ने इसमें 1.4GHz क्वॉड कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया है। इसमें 2जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। शाओमी का यह फोन एंड्रॉयड 6.0 (मार्शमैलौ) ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इस हाइब्रिड ड्युल सिम स्मार्टफोन में 13MP का रियर और 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 3030mAh की बैटरी है।

मोटोरोला मोटो जी5 प्लस
कीमत-14,999 रुपये


मोटोरोला मोटो जी5 प्लस के इस फोन में कंपनी ने 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन दिया है। साथ ही इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास3 प्रोटेक्शन दिया गया है। यह फोन 2GHz ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और एड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है। यह 3 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है। माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से इसकी स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस ड्युल सिम फोन में एंड्रॉयड 7.0 (नॉगेट) ऑपरेटिंग सिस्टम है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 12MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया है। 4जी VoLTE और फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में टर्बो चार्जिंग के साथ 3000mAh की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें:

मोटो का यह स्मार्टफोन ऑनलाइन खरीद सकते हैं मात्र 499 रुपये में

1 जुलाई के बाद 4G और कॉल्स के लिए चुकानी होगी इतनी कीमत, जानिए

क्वालकॉम का नेक्सट जनरेशन फिंगरप्रिंट स्कैनर कैसे होगा स्कैन, जानिए

chat bot
आपका साथी