Elon Musk Fake Followers: एलन मस्क के आधे से ज्यादा फॉलोवर फर्जी, लिस्ट में बिल गेट्स और बराक ओबामा भी शामिल : रिपोर्ट

Elon Musk Fake Followers एलन मस्क ट्विटर (Twitter) प्लेटफॉर्म को ज्यादा सिक्योर और लोकतांत्रिक बनाने पर जोर दे रहे हैं। लेकिन अब एलन मस्क के फ्रॉड करने की खबरें सामने आई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क के आधे से ज्यादा फॉलोवर फर्जी हैं.

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Mon, 02 May 2022 12:17 PM (IST) Updated:Mon, 02 May 2022 12:17 PM (IST)
Elon Musk Fake Followers: एलन मस्क के आधे से ज्यादा फॉलोवर फर्जी, लिस्ट में बिल गेट्स और बराक ओबामा भी शामिल : रिपोर्ट
Photo Credit - Elon Musk Fake Twitter Followers

नई दिल्ली, आइएएनएस। Elon Musk Fake Followers: कार निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) के सीईओ और हाल ही में ट्विटर के बॉस बने एलन मस्क (Elon Musk) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल एलन मस्क एक तरफ फर्जी अकाउंट के खिलाफ नकेल कसने की बात कहते हैं। लेकिन उनके खुद के आधे से ज्यादा फॉलोवर फर्जी पाए गए हैं। ट्विटर ऑडिटिंग टूल स्पार्कटोरो (SparkToro) के मुताबिक एलन मस्क के 87.9 मिलियन फॉलोअर फर्जी हैं, जिसकी संख्या करीब 48 फीसदी है।

एलन मस्क के हैं 90 मिलियन फॉलोअर 

मौजूदा वक्त में एलन मस्क के ट्विटर 90 मिलियन फॉलोअर हैं। बता दें कि आमतौर पर एक औसत ट्विटर यूजर्स के करीब 7 फीसदी फर्जी फॉलोअर हैं, जो कि एलन मस्क के 48 फीसदी से बेहद कम हैं। ऑडिटिंग टूल में पाया गया कि एलन मस्क के फर्जी अकाउंट का यूआरएल नहीं मिल रहा है।

44 बिलियन डॉलर में खरीदा Twitter 

बता दें कि एलन मस्क ने पिछले माह ट्विट किया था कि, उन्होंने ट्विटर को करीब 44 बिलियन डॉलर में खरीद लिया है। उन्होंने दावा किया था कि वो ट्विटर को पहले के मुकाबले बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे। इसके लिए ट्विटर के नए फीचर जारी किए जाएंगे। इसमें एडिट बटन का ऑप्शन शामिल है। एलन मस्क की तरफ से ट्विटर को ज्यादा लोकतांत्रित प्लेटफॉर्म बनाने पर जोर दिया गया था। एलन मस्क की तरफ से नए ट्विटर सीईओ की नियुक्ति की योजना है। जो कि मौजूदा ट्विटर सीईओ एलन मस्क की जगह लेगा।

बराक ओबामा और बिल गेट्स के भी हैं फर्जी फॉलोअर 

पिछले महीने एक TEd को दिए एक इंटरव्यू में मस्क ने कहा कि वो क्रिप्टो-आधारित स्पैम बॉट "प्रोडक्ट को बहुत खराब बनाते हैं।" मस्क ने कहा है कि वह ट्विटर के सभी लोगों का वेरिफिकेशन करके समस्या को खत्म करेंगे। मस्क ही नहीं, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स के करीब 58.4 मिलियन फॉलोवर में से करीब 46 फीसदी फर्जी हैं। वहीं पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के 131.7 मिलियन फॉलोवर में से 44 फीसदी नकली ट्विटर फॉलोवर हैं।

chat bot
आपका साथी