टोरेंट्स को न करें डाउनलोड, स्‍ट्रीमिंग अपनाएं

टोरेंटटाइम प्‍लग इन का उपयोग कर फिल्‍मों या शोज की स्‍ट्रीमिंग की जा सकती है... फिर नेटफ्लिक्‍स में क्‍यों खर्च करें पैसे

By Monika minalEdited By: Publish:Tue, 09 Feb 2016 02:13 PM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2016 02:15 PM (IST)
टोरेंट्स को न करें डाउनलोड, स्‍ट्रीमिंग अपनाएं

जब हर चीज टोरंट्स पर है तो हम नेटफ्लिक्स के लिए पैसे क्यों बर्बाद करें- टोरेंटटाइम प्लग इन का उपयोग कर फिल्मों या शोज की स्ट्रीमिंग की जा सकती है जो नेटफ्लिक्स या यूट्यूब के जरिए उपलब्ध होगा।

Torrent Time plugin को स्वतंत्र रूप से विकसित किया गया है लेकिन किसी वेबसाइट के जरिए लागू किया जा सकता है। टोरेंट क्लाइंट्स जैसे बिट टोरेंट या न्यूटोरेंट से हटकर मैक या पीसी पर आपके ब्राउजर के लिए प्लगइन आपको वीडियोज देखने की सुविधा देगा वह भी बिना डाउनलोड किए।

इसके लिए बस आपको टोरेंट टाइम (Torrent Time) इंस्टॉल कर क्रोम, फायरफॉक्स् या सफारी के साथ इंटीग्रेट करना होगा। इसके बाद मूवी या शो को पॉपकार्न टाइम या पाइरेटबे पर खोजें। Piratebay पर टोरेंट के स्ट्रीम का ऑप्शन होगा, इसके बाद डाउनलोड टोरेंट या गेट दिस टोरेंट का लिंक होगा।

chat bot
आपका साथी