मोटोरोला से लेकर ओप्पो तक इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है कैशबैक ऑफर

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये कैशबैक ऑफर्स आपको कम कीमत में स्मार्टफोन उपलब्ध करा सकते हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 15 Nov 2017 11:24 AM (IST) Updated:Wed, 15 Nov 2017 11:58 AM (IST)
मोटोरोला से लेकर ओप्पो तक इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है कैशबैक ऑफर
मोटोरोला से लेकर ओप्पो तक इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है कैशबैक ऑफर

नई दिल्ली (जेएनएन)। बाजार में मौजूद स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट समेत कैशबैक दिया जा रहा है। मोटोरोला, वीवो, लेनोवो और ओप्पो स्मार्टफोन्स पर 18 फीसद तक का कैशबैक दिया जा रहा है। यह कैशबैक ई-कॉमर्स वेबसाइट पेटीएम मॉल पर मिल रहा है। इसके अलावा अमेजन इंडिया पर Nokia Week आयोजित किया गया है। इस दौरान नोकिया 6 और नोकिया 8 पर कैशबैक ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

पेटीएम मॉल पर मिल रहे ये ऑफर्स:

कैशबैक का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को फोन खरीदते समय वहां दिया गया कोड एंटर कर ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। यह ऑफर प्रीपेड पेमेंट पर ही मिलेगा। ग्राहकों को यह कैशबैक उनके पेटीएम वॉलेट में दिया जाएगा।

Moto C पर 1,009 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। कैशबैक के बाद यह फोन 4,595 रुपये में खरीदा जा सकता है। Moto E4 पर 1,481 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा जिसके बाद यह फोन 6,747 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Moto G5S पर 2,520 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। इसके बाद यह फोन 11,479 रुपये में आपका हो सकता है। Oppo A37 पर 1,499 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। कैशबैक के बाद यह फोन 8,491 रुपये का पड़ेगा। OPPO F1s पर 2,699 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। कैशबैक के बाद यह फोन 15,291 रुपये में खरीदा जा सकता है। Vivo Y66 को 2,070 रुपये के कैशबैक के बाद 11,729 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Vivo V5 को 2,768 रुपये के कैशबैक के बाद 12,612 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Lenovo K6 Power पर 1,900 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है जिसके बाद इसे 7,835 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Lenovo Vibe K5 पर 1,800 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है जिसके बाद यह फोन 8,199 रुपये में आपका हो सकता है।

Nokia 6 और Nokia 8 कैशबैक ऑफर:

इस दौरान नोकिया स्मार्टफोन पर कैशबैक दिया जा रहा है। अमेजन पे के जरिए नोकिया 6 को खरीदने पर प्राइम यूजर्स को 2,500 रुपये का और नॉन-प्राइम यूजर्स को 1,500 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। इसके अलावा अगर ग्राहक किसी दूसरे माध्यम से भुगतान करते हैं तो प्राइम यूजर्स को 500 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। वहीं, इस स्थिति में नॉन-प्राइम यूजर्स को कोई कैशबैक नहीं दिया जाएगा।

Nokia 6 और Nokia 8 की कीमत:

नोकिया 6 की कीमत 14,999 रुपये है। इसे एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया से खरीदा सकता है। वहीं, नोकिया 8 को ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से खरीदा जा सकता है। इस फोन को भी एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है। इस फोन की कीमत 36,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें:

सैमसंग के साथ अब शाओमी बना भारत का नंबर 1 ब्रैंड: IDC

वोडाफोन ने लॉन्च किया 84GB और 70GB डाटा प्लान, पढ़ें डिटेल्स

iPhone X में आ रही FaceID से संबंधित परेशानी, यूजर्स ने की शिकायत 

chat bot
आपका साथी