कंपनियों ने निकाला नोटबंदी का तोड़, बिना कैश टीवी से लेकर वाशिंग मशीन खरीदने का मौका

नोटबंदी ग्राहकों के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आई है। अगर आप टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, एसी, गीजर खरीदने चाहते हैं तो कंपनियां आपको 60 दिन का पेमेंट हॉलिडे दे रही हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 25 Nov 2016 01:51 PM (IST) Updated:Fri, 25 Nov 2016 02:25 PM (IST)
कंपनियों ने निकाला नोटबंदी का तोड़, बिना कैश टीवी से लेकर वाशिंग मशीन खरीदने का मौका

नई दिल्ली। नोटबंदी ग्राहकों के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आई है। अगर आप टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, एसी, गीजर खरीदने चाहते हैं तो कंपनियां आपको 60 दिन का पेमेंट हॉलिडे दे रही हैं। दरअसल, कंज्यूकमर ड्यूरेबल कंपनियां ‘नो कैश, नो वरी’ नाम से एक ऑफर दे रही हैं। इसका मतलब अगर ग्राहक टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, एसी, गीजर खरीदते हैं तो उन्हें पेमेंट नए साल में करनी होगी।

क्या है ऑफर?

देश की सबसे बड़ी कंज्यूजमर ड्यूरेबल कंपनी सैमसंग ग्राहक को ‘Buy Now Pay Later’ का ऑप्शन दे रही है। जिसके तहत ग्राहकों को 31 दिसंबर 2016 तक कैश में पेमेंट नहीं करना होगा। वो ईएमआई ऑप्शन ले सकते हैं। सैमसंग ने ग्राहकों को तीन ईएमआई ऑप्शन दिए हैं।

1. Buy Cash Free– इसमें ग्राहकों को डाउनपेमेंट नहीं करनी होगी। वह 10-12 से ईएमआई में पेमेंट कर सकते हैं।

2. Buy Now, Pay After 60 days- ग्राहक प्रोडक्ट खरीदने के 60 दिन के बाद 8 ईएमआई में पेमेंट कर सकते हैं।

3. By Credit Card- क्रेडिट कार्ड पर भी ईएमआई के जरिए 3 से 12 महीने में पेमेंट की जा सकती है।

आपको बता दें कि तीनों ही ऑफर में यूजर को डाउनपेमेंट नहीं करनी होगी।

एलजी भी दे रही है ऑफर:

एलजी भी ‘नो कैश, नो वरी’ ऑफर दे रही है। इसके तहत भी ग्राहकों को डाउनपेमेंट नहीं करनी होगी। ग्राहकों के पास अगले साल ईएमआई के जरिए पेमेंट करने का ऑप्शन होगा। वह ये पेमेंट नेट बैंकिंग, बजाज फाइनेंस, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए कर सकते हैं।

वीडियोकॉन भी दे रही है ‘Buy Now and Pay in 2017’ ऑफर:

इसके तहत ग्राहकों को ईएमआई के जरिए अगले साल जनवरी से पेमेंट करनी होगी। इसमें भी डाउनपेमेंट नहीं करनी होगी। ये स्कीम शहर और ग्रामीण इलाकों में दी जा रही है।

क्या होती हैं कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनियां?

ये वो कंपनियां होती हैं जो टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, एसी, गीजर जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम बनाती हैं।

chat bot
आपका साथी