चीन में एपल प्रोडक्ट्स पर प्रतिबंध!

सुरक्षा कारणों को देखते हुए चीन ने वहां के सरकारी अधिकारियों के एपल प्रोडक्ट्स खरीदने पर प्रतिबंध लगा दिया है। आइपैड और मैकबुक जैसे एपल प्रोडक्ट्स को सरकार के द्वारा जुलाई महीने में जारी खरीद सूची से निकाल दिया गया है। ये सब प्रोडक्ट जून महीने तक ही सूची में थे।

By Edited By: Publish:Thu, 07 Aug 2014 03:07 PM (IST) Updated:Thu, 07 Aug 2014 03:07 PM (IST)
चीन में एपल प्रोडक्ट्स पर प्रतिबंध!

बीजिंग। सुरक्षा कारणों को देखते हुए चीन ने वहां के सरकारी अधिकारियों के एपल प्रोडक्ट्स खरीदने पर प्रतिबंध लगा दिया है। आइपैड और मैकबुक जैसे एपल प्रोडक्ट्स को सरकार के द्वारा जुलाई महीने में जारी खरीद सूची से निकाल दिया गया है। ये सब प्रोडक्ट जून महीने तक ही सूची में थे। चीनी मार्केट में एपल चौथी कंपनी हैं जिसके लिए अड़चन पैदा हो गई है।

हाल ही में चीने ने सरकारी विभागों को बताया,'अमेरिकी फर्म सिमैंटेक व रूसी फर्म कासपर्सकी लैब से एंटीवायरस सॉफ्टवेयर न खरीदा जाए।' इस वर्ष के मई माह में सरकारी खरीद की सूची से 'माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 8' को भी निकाल दिया गया था। आइफोन पर प्रतिबंध नहीं लगा है क्योंकि स्मार्टफोन खरीद सूची में सम्मिलित नहीं है।

पढ़ें: टैबलेट है ना..

पढ़ें: पिज्जा के लिए नया एप 'पुश फॉर पिज्जा'

chat bot
आपका साथी