iPhone, OnePlus से लेकर MI और Vivo के अल्ट्रा प्रीमियम स्मार्टफोन, यहां चेक करें बेस्ट ऑप्शन्स की लिस्ट

अगर आप एक प्रीमियम स्मार्टफोन (Premium Smartphone) खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन काफी सारे ऑप्शन होने की वजह से कंफ्यूज हो रहे तो परेशान न हों। इस खबर में हमने 4 सबसे अच्छे अल्ट्रा-प्रीमियम फोन (Ultra-Premium) लिस्ट किए हैं जिन्हें आप अभी भारत में खरीद सकते हैं।

By Mohini KediaEdited By: Publish:Sat, 03 Jul 2021 12:00 PM (IST) Updated:Sat, 03 Jul 2021 12:00 PM (IST)
iPhone, OnePlus से लेकर MI और Vivo के अल्ट्रा प्रीमियम स्मार्टफोन, यहां चेक करें बेस्ट ऑप्शन्स की लिस्ट
यह Jagran की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

 नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप एक प्रीमियम स्मार्टफोन (Premium Smartphone) खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन काफी सारे ऑप्शन होने की वजह से कंफ्यूज हो रहे तो परेशान न हों। इस खबर में हमने 4 सबसे अच्छे अल्ट्रा-प्रीमियम फोन (Ultra-Premium) लिस्ट किए हैं जिन्हें आप अभी भारत में खरीद सकते हैं। लिस्ट में नई फोन के साथ-साथ कुछ पुराने भी शामिल हैं|

अगर आप कुछ साल पहले तक एक प्रीमियम हैंडसेट (Premium Smartphone) खरीदना चाहते थे, तो आपके पास लिमिटेड ऑप्शन होते थे। प्रीमियम फोन की लगातार विकसित होने वाली लिस्ट में, OnePlus और शाओमी (Xiaomi) के नए मॉडल शामिल हैं जिन्होंने अल्ट्रा-प्रीमियम कैटेगरी में नए डिवाइस लॉन्च किए हैं।

iPhone 12 Pro

iPhone की 12 सीरीज़ के iPhone 12 Pro को पिछले साल लॉन्च किया गया था और यह भारत में अल्ट्रा-प्रीमियम फोन के लिए यूजर्स की टॉप पसंद है। इसमें 460ppi पिक्सेल डेनसिटी वाला 6.1-इंच OLED डिस्प्ले है और इसे स्प्लैश, वाटर और धूल से प्रोटेक्ट करने के लिए IP68 सर्टिफाइड किया गया है। A14 बायोनिक चिप से पॉवर्ड, iPhone 12 Pro एक ट्रिपल कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करता है जिसमें एक वाइड, अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो लेंस होता है। iPhone 12 Pro एक LiDAR सेंसर के साथ आता है और एक टेक्सचर्ड मैट ग्लास बैक और स्टेनलेस स्टील डिज़ाइन के साथ डिजाइन किया गया है। यह 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है। 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 1,19,900 रुपये से शुरू होता है.

One Plus 9 Pro

OnePlus के अल्ट्रा-प्रीमियम प्राइस सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन है वनप्लस 9 प्रो | स्मार्टफोन 64,999 रुपये की शुरुआती कीमत और स्पोर्ट्स कैमरों के साथ आता है जो कि दिग्गज कैमरा ब्रांड हैसलब्लैड (HasselBlad) के साथ सह-विकसित हैं। इसमें 120Hz डिस्प्ले है, स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर पैक करता है, और इसमें 4500mAh की बैटरी है जो Warp चार्ज 65T फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। कैमरा की बात करें तो फोन में Sony IMX 789 के साथ 48mp का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 8-MP का टेलीफोटो कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। Oneplus 9 Pro इस समय भारत में आपको मिलने वाले सबसे अच्छी कीमत वाले प्रीमियम स्मार्टफोन में से एक है।

MI 11 Ultra

वनप्लस की तरह, Xiaomi ने भी इस साल अपने Mi 11 Ultra के साथ प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में कदम रखा है, जिसकी कीमत 69,999 रुपये है। यह कुछ बेहतरीन स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के साथ आता है | यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 से पॉवर्ड है जो 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आते है।MI 11 Ultra, 234 ग्राम का लिस्ट में सबसे भारी स्मार्टफोन है। इसमें 6.81 इंच का AMOLED डिस्प्ले 1440x3200 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह एक सेकेंडरी डिस्प्ले के साथ आता है जो रियर कैमरा हाउसिंग का हिस्सा है। कैमरों की बात करें तो यह 50-MP का वाइड-एंगल कैमरा, 48MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 48MP का टेलीफोटो कैमरा पैक करता है। स्मार्टफोन में 20MP का सेल्फी कैमरा है। इसमे 67W टर्बो चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Vivo X60 Pro+

Vivo X60 Pro+ भारत में कंपनी की बिल्कुल नई प्रीमियम पेशकश है और इसकी कीमत 69,990 रुपये है। इस कीमत के साथ, Vivo X60 Pro+, वनप्लस 9 प्रो और एमआई 11 अल्ट्रा जैसे डिवाइस के साथ कम्पीट कर रहा है। Vivo X60 Pro+ जो ऑफर करता है, वह बेहतरीन स्पेसिफिकेशन और बेहतरीन कैमरा सेटअप है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 से पॉवर्ड है जो 12GB रैम के साथ है और 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4200mAh की बैटरी पैक करता है। स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच AMOLED डिस्प्ले है। स्मार्टफोन का सबसे बड़ा आकर्षण Zeiss- पॉवर्ड कैमरे और Gimbal स्टेबलाइजेशन है।

chat bot
आपका साथी