अब बीएसएनएल लाया अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डाटा प्लान

टेलिकॉम मार्केट में प्राइस वार तेज हो गई है। हर कंपनी अपने यूजर्स को बांधे रखने के लिए अलग अलग तरह के डाटा प्लान्स पेश कर रही है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 16 Sep 2016 12:17 PM (IST) Updated:Fri, 16 Sep 2016 12:21 PM (IST)
अब बीएसएनएल लाया अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डाटा प्लान

टेलिकॉम मार्केट में प्राइस वार तेज हो गई है। हर कंपनी अपने यूजर्स को बांधे रखने के लिए अलग अलग तरह के डाटा प्लान्स पेश कर रही है। बीएसएनएल कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए एक शानादर प्लान लांच किया है जिसमें अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी दी जा रही है। इस प्लान का नाम BBG Combo ULD 1199 है।

BBG Combo ULD 1199 में क्या-क्या मिलेगा?

इसमें यूजर्स को 1199 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। इस प्लान के तहत अनलिमिटेड डाटा और अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग दी जाएगी। इसमें 2 एमबपीपीएस की इंटरनेट स्पीड दी जाएगी। इसके साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग भी की जा सकेगी। आपको बता दें कि ये प्लान सिर्फ लैंडलाइन यूजर्स के लिए ही है।

तो चलिए आपको इस प्लान के लिए विस्तार से बता देते हैं।

Particulars BBG Combo Plan

1. Bandwidth (Download Speed) Upto 2 Mbps Flat

2. Applicability All users in all the circles

3. Monthly Charges (Rs) Rs 1199

4. Annual Payment Option (Rs) [11 x FMC] Rs 13189

5. Two Years Payment Option (Rs) [21 X FMC] Rs 25179

6. Three Years Payment Option (Rs) [30 x FMC] Rs 35970

7. Download/Upload Limit per month Unlimited

8. Additional Usage Charges/MB beyond free download/ upload limit (Rs.) NA

9. Free E-mail IDs/Space (Per E-mail ID) 1/1 GB

10. Static IP Address (On Request) One @ Rs. 2000/- per annum additional

11. Security Deposit One Month Charges

12. Minimum Hire Period One Month

13. Telephone fixed monthly charges in Rs Nil

14. Free calls (within BSNL N/W only) 24 hrs. Unlimited free calling (Local+STD) on any network within India.

15. Additional Facility

16. MCU charges/ pulse in Rs. (To BSNL N/W after free calls)
(To other N/W)

यह भी पढ़े,

बंपर डिस्काउंट: सैमसंग गैलेक्सी जे5 2016 पर मिल रही है 9000 रुपये की छूट, महज 2990 रुपये में उपलब्ध

अरे वाह! एयरटेल अपने यूजर्स को देगा 5जीबी फ्री इंटरनेट डाटा

भारत में एप्पल iPhone 7, iPhone 7 Plus की कीमतों का हुआ खुलासा

chat bot
आपका साथी