BSNL के 18 रुपये वाले प्लान में मिलेगा 1.8GB डाटा और फ्री कॉलिंग, जानें अन्य बेनिफिट्स

BSNL ने एक नया Combo 18 प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है और इस प्लान में यूजर्स को 1.8GB डाटा ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा प्लान में कई अन्य बेनिफिट्स भी उपलब्ध है

By Renu YadavEdited By: Publish:Thu, 21 May 2020 11:31 AM (IST) Updated:Thu, 21 May 2020 11:31 AM (IST)
BSNL के 18 रुपये वाले प्लान में मिलेगा 1.8GB डाटा और फ्री कॉलिंग, जानें अन्य बेनिफिट्स
BSNL के 18 रुपये वाले प्लान में मिलेगा 1.8GB डाटा और फ्री कॉलिंग, जानें अन्य बेनिफिट्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। सरकारी टैलिकॉम कंपनी BSNL भी अन्य टेलिकॉम कंपनियों की प्रतिस्पर्धा में पीछे नहीं है। BSNL आए दिन नए प्लान बाजार में उतार रही है। वहीं अब कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए कम कीमत वाला एक नया प्लान पेश किया है। लेकिन इस प्लान को तमिलनाडु में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 18 रुपये है और इसे BSNL Combo 18 नाम से पेश किया गया है। बता दें कि यह प्लान अन्य सर्किल्स में पहले से ही उपलब्ध है। आइए जानते हैं कि इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में।

BSNL Combo 18 में मिलने वाले बेनिफिट्स

BSNL ने अपने नए प्लान के लॉन्च की जानकारी ट्विटर अकाउंट के जरिए शेयर की है। इसमें बताया गया है कि तमिलनाडु सर्किल के लिए BSNL Combo 18 पेश किया गया है। इसकी कीमत 18 रुपये है। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को डेली 1.8GB डाटा मिलेगा। डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इसकी स्पीड 80Kbps हो जाएगी। इसके अलावा BSNL और गैर-BSNL नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 250 मिनट तक की मुफ्त कॉलिंग प्राप्त होगी। लेकिन इस प्लान की वैलिडिटी केवल दो ​दिनों की है। 

pic.twitter.com/zhSNzbZVt7

— BSNL TamilNadu (@BSNL_TN) May 18, 2020

इन ​सर्किल्स में है पहले से उपलब्ध

BSNL Combo 18 को तमिलनाडु में अभी लॉन्च किया गया है, जबकि अन्य सर्किल में यह प्लान पहले से मौजूद है। इसमें छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, चेन्नई, दमन और दीव, दादर और नगर हवेली, गुजरात, गोवा, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, केरल, लद्दाख, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, पुडुचेरी, राजस्थान, यूपी ईस्ट, यूपी वेस्ट और उत्तराखंड शामिल हैं।

BSNL दे रही है प्रत्येक कॉल पर कैशबैक

BSNL ने पिछले दिनों ही घोषणा की थी कि यूजर्स प्रत्येक कॉल पर 6 पैसे कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को अपने नंबर से 'ACT 6 paisa' लिखकर 9478053334 पर टेक्स्ट मैसेज सेंड करना होगा। यह ऑफर BSNL वायरलाइन, ब्रॉडबैंड और फाइबर-टू-द-होम सब्सक्राइबर्स के लिए भी उपलब्ध है।

chat bot
आपका साथी