भारतीय उपभोक्ताओं के लिए ब्लैक फ्राइडे बनता जा रहा है ऑनलाइन फेस्टिवल

भारत में ब्लैक फ्राइडे हो रहा साल दर साल और पॉपुलर, जानें क्या कहते हैं आंकड़ें

By Sakshi PandyaEdited By: Publish:Fri, 24 Nov 2017 01:10 PM (IST) Updated:Fri, 24 Nov 2017 02:10 PM (IST)
भारतीय उपभोक्ताओं के लिए ब्लैक फ्राइडे बनता जा रहा है ऑनलाइन फेस्टिवल
भारतीय उपभोक्ताओं के लिए ब्लैक फ्राइडे बनता जा रहा है ऑनलाइन फेस्टिवल

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। भारत में ऑनलाइन खरीदारों में ब्लैक फ्राइडे सेल का उत्साह बढ़ रहा है। अब लोगों को फेस्टिव सीजन सेल की तरह ब्लैक फ्राइडे का भी इंतजार रहता है। यह सेल आज यानी 24 नवम्बर को कुछ ऑनलाइन स्टोर्स जैसे की- इबे, फ्लिपकार्ट, जबोंग नाइका और अमेजन पर चल रही है। इन साइट्स पर कुछ बेहतरीन डील्स दी जा रही हैं। हालांकि, भारत में थैंक्सगिविंग का चलन नहीं है, लेकिन ब्लैक फ्राइडे सेल का चलन अब शुरू हो चुका है।

ब्लैक फ्राइडे के दौरान ऑनलाइन स्टोर्स कितने पॉपुलर होते हैं?

ब्लैक फ्राइडे की टर्म से सर्च का आंकड़ा नवम्बर 2014 से नवम्बर 2015 में 31.56 फीसद बढ़ा है। आने वाले साल यानि 2016 में यह आंकड़ा 29.97 फीसद और बढ़ गया। इसका मतलब की नवम्बर के महीने में ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले उपभोक्ता इस इवेंट का इंतजार करते हैं। ब्लैक फ्राइडे 2014 से अमेजन इंडिया के कुल 103.02 फीसद सर्च रहे हैं। साइट पर बुक्स और इलेक्ट्रॉनिक्स सर्च की लिस्ट में टॉप पर आते हैं। उसी दौरान (2015-2016) भारतीयों ने ई-कॉमर्स वेबसाइट पेटीएम को 42.59 फीसद ज्यादा सर्च किया। उससे पहले (2014-2015) गूगल पर पेटीएम के सर्च में 70.96 फीसद का बूस्ट हुआ था।

ब्लैक फ्राइडे 2017 से क्या उम्मीद करें?

ब्लैक फ्राइडे की पॉपुलैरिटी इस साल 28.02 फीसद बढ़ जाएगी। 2016 में इसके 500 हजार सर्च थे। गूगल के डाटा के अनुसार इस साल इसके कम से कम 100 हजार और सर्च बढ़ेंगे। पेटीएम को इसमें 2017 में 14.22 फीसद अतिरिक्त बूस्ट मिलेगा।

भारत में ब्लैक फ्राइडे साल दर साल और पॉपुलर होता जा रहा है। भारत में ऑनलाइन रिटेलिंग बढ़ने से सेल को और बढ़ावा मिल रहा है। यह आंकड़ें और स्टडी गूगल सर्च के नवम्बर 2014, 2015 और 2016 के डाटा के आधार पर की गई है।

यह भी पढ़ें:

आपको बेहतर वीडियो कॉलिंग का अनुभव देंगी ये 5 एप्स

व्हाट्सएप के इन फीचर्स को यूजर्स ने किया सबसे ज्यादा पसंद

उबर ने वेब वर्जन समेत भारत में लॉन्च किए तीन नए फीचर्स

chat bot
आपका साथी