सावधान! आपकी डिवाइस को लॉक करके फिरौती वसूलता है ये वायरस

आजतक आपने बहुत से वायरस के बारे में पढ़ा और सुना होगा,लेकिन Ransomware एक ऐसा खतरनाक वायरस है जो यूजर के कंप्यूटर में घुसकर उसे लॉक कर देता है और फिर फाइलों को रिकवर करने के लिए फिरौती मांगता है।

By MMI TeamEdited By: Publish:Wed, 09 Mar 2016 06:56 PM (IST) Updated:Thu, 10 Mar 2016 10:27 AM (IST)
सावधान! आपकी डिवाइस को लॉक करके फिरौती वसूलता है ये वायरस

आजतक आपने बहुत से वायरस के बारे में पढ़ा और सुना होगा,लेकिन Ransomware एक ऐसा खतरनाक वायरस है जो यूजर के कंप्यूटर में घुसकर उसे लॉक कर देता है और फिर फाइलों को रिकवर करने के लिए फिरौती मांगता है।

पढ़े: जानें व्हाट्स एप पर आपकी गर्लफ्रेंड या बेस्ट फ्रेंड क्या जानबूझकर कर रहे हैं आपको इग्नोर

कंप्यूटर के ज्यादातर वायरसों की तरह रैनसमवेयर फेक ईमेल और स्पैम सॉफ्टवेयर अपडेट के रूप में आता है और फिर यूजर अगर इसके लिंक या अटैचमेंट पर क्लिक कर देता है तो यह वायरस उसके कंप्यूटर की फाइलों को एनक्रिप्ट करना शुरू कर देता है और कंप्यूटर को लॉक कर देता है और फिर फाइलों को वापस देने के लिए यह यूजर से एक फीस की मांग करता है।मांगी गई फीस या फिरौती एक या दो बिटकॉयन में होती है जो कि लगभग 500 डॉलर यानि तकरीबन 33 हजार रुपये के बराबर होती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2015 तक इस वायरस ने 72% बिजनेसेज पर अटैक किया,जबकि साल 2013 में यह आंकड़ा सिर्फ 17% था।

पढ़े: खुशखबरी! फेसबुक यूजर है तो मात्र 10 मिनट में मिलेगा 1 लाख तक का लोन

इंटरनेट सिक्योरिटी फर्म लुकआउट के उपाध्यक्ष के अनुसार, यह वायरस स्मार्टफोन के लिए भी खतरनाक है क्योंकि यह किसी भी एप के माध्यम से डिवाइस में घुस सकता है। वह बताते है कि “हमने पाया है कि डाउनलोड के द्वारा रैनसमवेयर कंप्यूटर में पहुंच जाता है। यह कोई फेमस एप होने का दिखावा करता है और यह यूजर को प्रेरित करता है कि वह इसपर क्लिक करें ”

रैनसमवेयर के खतरे को टालने के लिए जरूरी है कि यूजर एप्स को सावधानी पूर्वक इंस्टॉल करें और देखें कि वह एप्स कहां से आएं है। इसके लिए गूगल प्ले पर रिव्यू पढ़े और अननोन सोर्सेज से साइड – लोडिंग करने से बचें।

chat bot
आपका साथी