पावरबैंक की तरह हैं ये टॉप 6 बजट स्मार्टफोन, 51 दिन तक चलती है इनकी बैटरी, कीमत 10000 रुपये से भी कम

स्मार्टफोन खरीदते समय लोग सबसे पहले फोन की बैटरी देखते हैं, कि कौन से फोन की बैटरी कितनी ज्यादा चलेगी या फिर कौन सा फोन जल्दी चार्ज हो जाएगा

By MMI TeamEdited By: Publish:Fri, 02 Dec 2016 03:09 PM (IST) Updated:Sun, 04 Dec 2016 11:00 AM (IST)
पावरबैंक की तरह हैं ये टॉप 6 बजट स्मार्टफोन, 51 दिन तक चलती है इनकी बैटरी, कीमत 10000 रुपये से भी कम

नई दिल्ली। स्मार्टफोन खरीदते समय लोग सबसे पहले फोन की बैटरी देखते हैं, कि कौन से फोन की बैटरी कितनी ज्यादा चलेगी या फिर कौन सा फोन जल्दी चार्ज हो जाएगा। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में जो जल्दी चार्ज हो जाते हैं। इन्हें चार्ज करने में अन्य फोन के मुकाबले काफी कम समय लगता है। दरअसल, यह स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं।

क्या है क्विक चार्जिंग फीचर?

क्विक चार्जिंग को टर्बो चार्जिंग भी कहते हैं। यह तकनीक फोन को जल्दी चार्ज करने में सहायक है। आपको बता दें कि जिन स्मार्टफोन्स में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर होता है, उनमें यह फीचर दिया जाता है।

Motorola Moto G Turbo:

इस फोन की कीमत 9780 रुपये है। इस फोन में 5 इंच का एचडी का डिस्पले दिया गया है। यह फोन 1.5गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर और 2जीबी रैम से लैस है। इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 32जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 5.1.1 लॉलीपॉप पर काम करता है। इसमें 13एमपी का रियर और 5एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसमें 2470 एमएएच की बैटरी भी दी गई है।

Motorola Moto E3 Power:

इस फोन में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्पले दिया गया है। साथ ही 1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735पी प्रोसेसर और 2जीबी रैम दी गई है। इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसमें 8 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 3500 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। इसकी कीमत 7999 रुपये है।

XOLO Black:

इस फोन की कीमत 7,999 रुपये है। इस फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी का डिस्पले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3जीबी रैम से लैस है। इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 32जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप पर काम करता है। इसमें 13 एमपी और 2 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसमें 3200 एमएएच की बैटरी भी दी गई है।

Yu Yuphoria :

इस फोन में 5 इंच का आईपीएस डिस्पले दिया गया है। साथ ही 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर और 2जीबी रैम दी गई है। इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। यह फोन एंड्रायड 5.0 पर काम करता है। इसमें 8 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 2230 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। इसकी कीमत 6590 रुपये है।

Xiaomi Redmi Note:

इस फोन की कीमत 9,999 रुपये है। इस फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी का डिस्पले दिया गया है। यह फोन हेक्सा-कोर स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर और 2/3जीबी रैम से लैस है। इसमें 16/32जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। यह फोन एंड्रायड 5.1.1 लॉलीपॉप पर काम करता है। इसमें 16 एमपी और 2एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसमें 4050 एमएएच की बैटरी भी दी गई है।

Xiaomi Redmi 3S Plus:

इस फोन में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्पले दिया गया है। साथ ही 1.4 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 430 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 2जीबी रैम दी गई है। इसमें 32जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसमें 13 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 4100 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। इसकी कीमत 8790 रुपये है।

chat bot
आपका साथी