20,000 रुपये से कम में आने वाले सबसे किफायती टैबलेट, Nokia T20 से Samsung Galaxy Tab A7 तक चेक करें लिस्ट

अगर आप भी एक बजट टैबलेट खरीदना चाहते हैं तो हमने आपके लिए कुछ अच्छे ऑप्शन लिस्ट किए हैं जो 20000 रुपये तक की रेंज में आते हैं| इस लिस्ट में Nokia T20 Samsung Galaxy Tab A7 Lenovo Tab K10 Realme Pad 4GB जैसे ऑप्शन शामिल हैं

By Mohini KediaEdited By: Publish:Wed, 17 Nov 2021 09:25 AM (IST) Updated:Wed, 17 Nov 2021 09:25 AM (IST)
20,000 रुपये से कम में आने वाले सबसे किफायती टैबलेट, Nokia T20 से Samsung Galaxy Tab A7 तक चेक करें लिस्ट
ये Jagran की ऑफिशियल फाइल फोटो है|

नई दिल्ली, टेक डेस्क| ज्यादातर लोगों के लिए टैबलेट अब एक युजफूल डिवाइस नहीं रह गया है क्योंकि मार्केट में कई फोन ऐसे हैं जो 6.5 इंच तक की स्क्रीन के साथ आ रहे हैं| ये फोन्स यूजर्स को टैबलेट वाला लुक और फील देते हैं| बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनियां अब बड़ी स्क्रीन वाले फोन्स पर काम कर रही है| हालांकि, अभी भी कुछ ऐसे लोग हैं जो फोन के साथ-साथ टैबलेट रखना भी पसंद करते हैं, या कुछ लोग Netflix देखने, गेमिंग या पढ़ाई के लिए भी टैबलेट का इस्तेमाल करते हैं| ऐसे में अगर आप भी एक बजट टैबलेट खरीदना चाहते हैं तो हमने आपके लिए कुछ अच्छे ऑप्शन लिस्ट किए हैं जो 20,000 रुपये तक की रेंज में आते हैं

Realme Pad 4GB कीमत- Rs 19,900

Realme Pad में 10.4-इंच WUXGA+ डिस्प्ले, 8MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा है। डिवाइस MediaTek Helio G80 द्वारा संचालित है। टैबलेट एंड्रॉइड 11 और 7,100mAh की बैटरी के साथ आता है। 4जी एलटीई कनेक्टिविटी भी है।

लेनोवो टैब K10 

कीमत 16,999 रुपये

Lenovo Tab K10 में 10.3 इंच का FHD डिस्प्ले, 3GB रैम और 32GB स्टोरेज है। यह MediaTek Helio P22T चिप द्वारा संचालित है। इसमें डॉल्बी ऑडियो है और यूजर्स को डुअल स्पीकर और डुअल माइक्रोफोन मिलते हैं। पीछे की तरफ 8MP कैमरा और फ्रंट में 5MP कैमरा के साथ 7,500mAh की बैटरी डिवाइस को पूरा करती है।

टीसीएल टैब 10s 

कीमत 17,999 रुपये

TCL Tab 10s 10.1-इंच WUXGA डिस्प्ले, 3GB रैम, 32GB स्टोरेज, 8,000mAh की बड़ी बैटरी और 4G LTE सपोर्ट के साथ आता है। डिवाइस मीडियाटेक एमटी8768 चिप द्वारा संचालित है। हालाँकि, एक वाईफाई-ओनली वैरिएंट भी है जो 15,998 रुपये में उपलब्ध है। दोनों वेरिएंट स्टाइलस के साथ भी आते हैं।

Nokia T20 कीमत 18,499 रुपये

सूची में नवीनतम प्रविष्टि Nokia T20 है, जो 4GB रैम, 64GB स्टोरेज और वाईफाई और LTE कनेक्टिविटी दोनों के साथ आता है। यह Unisoc T610 चिप द्वारा संचालित है और 10.4-इंच डिस्प्ले के साथ आता है। टैबलेट में 8MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा भी है। स्टीरियो स्पीकर और बड़ी 8,200mAh की बैटरी भी हैं। 15,499 रुपये में एक सस्ता वाईफाई-ओनली वैरिएंट भी है।

Samsung Galaxy Tab A7 (WiFi-only)  कीमत Rs 17,999

सैमसंग गैलेक्सी टैब ए7 मेटल बॉडी के साथ आता है और स्टीरियो स्पीकर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी या 64 जीबी स्टोरेज के साथ 10.4 इंच का डिस्प्ले है, हालांकि बाद की कीमत 20,999 रुपये है। टैबलेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 चिप द्वारा संचालित है और इसमें 8MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा है। 7,040mAh की बैटरी भी है।

chat bot
आपका साथी