लांच से पहले मोटोरोला मोटो जी (जेन3) फ्लिपकार्ट पर लिस्‍ट हुआ

यद्दपि मोटोरोला द्वारा अभी मोटो जी के थर्ड जेनरेशन का खुलासा करना बाकी है, लेकिन एक भारतीय इ-कॉमर्स वेबसाइट ने पहले ही अपने पेज पर इस हैंडसेट के बारे में खुलासा कर दिया है।

By Monika minalEdited By: Publish:Fri, 15 May 2015 01:56 PM (IST) Updated:Fri, 15 May 2015 02:03 PM (IST)
लांच से पहले मोटोरोला मोटो जी (जेन3) फ्लिपकार्ट पर लिस्‍ट हुआ

यद्दपि मोटोरोला द्वारा अभी मोटो जी के थर्ड जेनरेशन का खुलासा करना बाकी है, लेकिन एक भारतीय इ-कॉमर्स वेबसाइट ने पहले ही अपने पेज पर इस हैंडसेट के बारे में खुलासा कर दिया है।

भारत में मोटोरोला हैंडसेट्स की एक्सक्लूसिव रिटेल पार्टनर फ्लिपकार्ट ने मोटो जी(जेन3) को अपनी लिस्ट में शामिल किया है। इस हैंडसेट की यह प्रारम्भिक और जल्दी की गई लिस्टिंग लगती है, क्योंकि इसमें कोई तस्वीर नहीं दिखाई गई और लगभग सभी स्पेसिफिकेशन गायब है। लिस्टिंग ने केवल जिस डिटेल का खुलासा किया है वह है, मोटो जी(जेन3) 8जीबी इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ आएगा और सफेद रंग में उपलब्ध होगा। मोटो जी(जेन3) की फ्लिपकार्ट लिस्टिंग देखकर ऐसा लगता है कि यह जल्द ही लांच होगा।

फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के अनुसार, मोटो जी (जेन3) का मॉडल नंबर एपी3560एडी1के8 है। इसकी तुलना में मोटो जी(जेन2) का मॉडल नंबर एक्सटी1068 और इसकी पहली जेनरेशन मोटो जी का नंबर एक्सटी1033 था। ये लिस्टिंग पहली बार गैजेटरेड के द्वारा चिन्ह्ति की गई थी।

मोटो जी (जेन3) के स्पेसिफिकेशन के बारे में चली कुछ प्रारंभिक अफवाहों के अनुसार, इसमें 64 बिट 1.7 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 610 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 5 या 5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले और 4जी एलटीइ सपोर्ट है।

मोटोरोला के प्रेजिडेंट ने मार्च में कंफर्म किया था कि कंपनी अपने वार्षिक प्रॉडक्ट साइकल को मेंटेन करने की उम्मीद कर रही है। यह उपलक्षित करता है कि मोटोरोला अपने नेक्स्ट जेनरेशन मोटो एक्स पर से सितम्बर के आसपास पर्दा उठा सकता है। हम भी उम्मीद कर सकते है कि इसी समय मोटो जी (जेन3) लांच होगा।

इस महीने की शुरुआत में मोटोरोला ने लिमिटेड पीरियड डिस्काउंट की मोटोरोला जी (जेन2), मोटो एक्स (जेन2) और मोटो 360 स्मार्टवॉच पर घोषणा की थी।

पढ़ें: कहीं आपके पासवर्ड पर हैकर्स की नजर तो नहीं....

chat bot
आपका साथी