Asus ZenFone Max M2 को ₹649 में खरीदने का मौका, पढ़ें डिटेल्स

Asus ZenFone Max M2 की कीमत में भी कटौती कर दी है। इस फोन के दोनो वेरिएंट्स की कीमत को कम किया गया है

By Shilpa Srivastava Edited By: Publish:Tue, 23 Jul 2019 05:33 PM (IST) Updated:Wed, 24 Jul 2019 10:10 AM (IST)
Asus ZenFone Max M2 को ₹649 में खरीदने का मौका, पढ़ें डिटेल्स
Asus ZenFone Max M2 को ₹649 में खरीदने का मौका, पढ़ें डिटेल्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। हाल ही में Asus कंपनी ने अपने ZenFone Max Pro M1 की कीमत को कम किया था। वहीं, अब Asus ZenFone Max M2 की कीमत में भी कटौती कर दी है। इस फोन के दोनो वेरिएंट्स की कीमत को कम किया गया है। अब इस फोन को 1,000 रुपये कम में खरीदा जा सकेगा। यह फोन 6.26 इंच का एचडी+ डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर, ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और 4000 एमएएच की बैटरी जैसे फीचर्स से लैस है।

Asus ZenFone Max M2 की कीमत में हुई कटौती: इस फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 7,999 रुपये है। इसे 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। वहीं, अब इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे 11,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। इससे पहले भी फोन की कीमत को कम किया गया था जिसके बाद इन्हें 8,499 रुपये में और 10,499 रुपये में उपलब्ध कराया गया था। इसे ब्लू, सिल्वर और ब्लैक कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर 7,350 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर यूजर पूरी एक्सचेंज वैल्यू लेने में कामयाब हो जाते हैं तो उन्हें यह फोन 649 रुपये में मिल सकता है। 

अगर आप Asus के स्मार्टफोन्स खरीदने के इच्छुक हैं तो Amazon पर कई ऑफर्स के साथ हैंडसेट खरीदने का मौका उपलब्ध कराता है। इन्हें खरीदने के लिए क्लिक करें यहां 

Asus ZenFone Max M2 के फीचर्स: यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर से लैस है। इसकी रैम और स्टोरेज की जानकारी भी हमने आपको ऊपर दे दी है। इशमें 6.26 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मौजूद है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसके रियर और फ्रंट कैमरा में EIS फीचर मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसे ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सेंसर दिया गया है।

दमदार बैटरी और शानदार कैमरा से लैस Galaxy M20 कम कीमत में एक बेस्ट च्वाइस साबित हो सकता है। इसे Amazon से खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

chat bot
आपका साथी