आईबीएम व एपल ने मिलाया हाथ, मिलेगा कार्पोरेट जगत को तोहफा

दुनिया भर में अपनी टेक्नालॉजी के लिए विख्यात कंपनी आईबीएम ने हाल ही में एक बड़े प्रोजेक्ट की घोषणा की है। कंपनी के अनुसार आईबीएम मोबाइल व टैबलेट कंपनी एपल के साथ मिलकर आइफोन व एप्लीकेशन के साथ आई पैड की बिक्री के लिए काम करेगी।

By Edited By: Publish:Fri, 18 Jul 2014 12:07 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jul 2014 12:07 PM (IST)
आईबीएम व एपल ने मिलाया हाथ, मिलेगा कार्पोरेट जगत को तोहफा

नई दिल्ली। दुनिया भर में अपनी टेक्नालॉजी के लिए विख्यात कंपनी आईबीएम ने हाल ही में एक बड़े प्रोजेक्ट की घोषणा की है। कंपनी के अनुसार आईबीएम मोबाइल व टैबलेट कंपनी एपल के साथ मिलकर आइफोन व एप्लीकेशन के साथ आई पैड की बिक्री के लिए काम करेगी।

पिछले कुछ समय से हार्डवेयर के क्षेत्र में नुकसान झेलने के बाद कंपनी ने सॉफ्टवेयर व एप्लीकेशन के क्षेत्र पर फोकस करने का सोचा है। कंपनी के अनुसार आने वाले दिनों में आईबीएम को सॉफ्टवेयर बिजनेस से खासा मुनाफा हो सकता है।

सूचना के अनुसार कंपनी जल्द ही कम से कम 100 नई एप्स का निर्माण करेगी जो कि रिटेल, हेल्थकेयर, बैंकिंग, ट्रेवल, ट्रांसपोर्ट, आदि क्षेत्रों से जुड़ी कंपनियों में काम करने के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे। यह सभी एप्स केवल एपल के ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही चलेगी।

इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत दोनों कंपनियां डाटा विश्लेषण, क्लाउड व मोबाइल टेक्नोलॉजी जैसी चीजों को एपल के स्मार्टफोन व टैबलेट से जोड़ेंगी जिस कारण यह डिवाइस केवल ई-मेल या मेसेज व कांटेक्ट करने तक सीमित ना रहें बल्कि कार्पोरेट जगत के लिए और भी मददगार साबित हों।

इस प्रोजेक्ट के संबंध में यह भी कहा गया है कि यह प्रोजेक्ट न केवल एक कंपनी बल्कि दोनों कंपनियों के लिए कारगर साबित होगा।

आईबीएम ने इससे पहले भी मोबाइल तकनीक से संबंधित ढेरों प्रोजेक्ट को सफल बनाया है। इस समय इस क्षेत्र के लिए कंपनी में कुल 5,000 विशेषज्ञ काम कर रहे हैं जो दिन प्रतिदिन आईबीएम के मोबाइल सॉफ्टवेयर बिजनेस को बढ़ा रहे हैं। इसके अलावा कंपनी के पास 6,000 सिक्योरिटी रिसर्चर व 25 सिक्योरिटी लैब हैं।

chat bot
आपका साथी