Apple iPhone 12 का रेंडर आया सामने, दिया गया है iPad Pro जैसा डिजाइन

iPhone 12 सीरीज के अब तक सामने आए लीक्ड रिपोर्ट्स पर नजर डालें तो इसे 4 वेरिएंट्स- iPhone 12 iPhone 12 Max iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max 5G में लॉन्च किया जा सकता है।

By Harshit HarshEdited By: Publish:Mon, 15 Jun 2020 09:11 AM (IST) Updated:Mon, 15 Jun 2020 07:50 PM (IST)
Apple iPhone 12 का रेंडर आया सामने, दिया गया है iPad Pro जैसा डिजाइन
Apple iPhone 12 का रेंडर आया सामने, दिया गया है iPad Pro जैसा डिजाइन

नई दिल्ली, टेक डेस्क। इस साल के सबसे मोस्ट अवेटिंग स्मार्टफोन Apple iPhone 12 सीरीज के बारे में न जानें कितने लीक्स सामने आ चुके हैं। अब जो नई लीक सामने आई है, उसके मुताबिक, नए iPhone 12 का लुक और डिजाइन काफी हद तक Apple iPod Pro की तरह होगा। यानि कि यूजर को और भी चोड़ी डिस्प्ले फीचर नए वाले iPhone 12 में देखने को मिल सकता है। इससे पहले जो लीक्स सामने आई थी, उसमें इसके फ्रंट पैनल में बेहद ही पतले बेजल्स देखने को मिले थे। Apple के एक प्रीमियम Reseller ने नए iPhone 12 का डिजाइन अपने ट्विटर हैंडल के जरिए शेयर की है।

प्रीमियम रीसेलर JinStore द्वारा पोस्ट किए गए iPhone 12, 12 Pro के CAD डिजाइन में iPhone 11 सीरीज की तरह ही रेक्टेंग्युलर कैमरा फीचर देखने को मिला है। आम तौर पर केस बनाने वाली कंपनियां इस तरह के रेंडर्स लीक करती हैं। iPhone 12 सीरीज के अब तक सामने आए लीक्ड रिपोर्ट्स पर नजर डालें तो इसे 4 वेरिएंट्स- iPhone 12, iPhone 12 Max, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max 5G में लॉन्च किया जा सकता है।

The sides are squared off, just like the rumored #iPhone12 #iPhone12Pro pic.twitter.com/u2lg4pcxSV

— 🇳🇿JinStore® (@Jin_Store) June 14, 2020

iPhone 12 में 5.4 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है। वहीं, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Max में 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। जबकि, iPhone 12 Pro Max में 6.7 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है। JinStore द्वारा शेयर किए गए CAD डिजाइन में फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप देखा जा सकता है। सभी मॉडल के फ्रंट पैनल में चार होल्स देखने को मिल सकते हैं। जिसमें सेल्फी कैमरा, फेस अनलॉक सेंसर, प्राक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर आदि दिए जा सकते हैं। इस सीरीज को iOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही, डिवाइस में कई बड़े अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं, जिनमें नेटवर्क अपग्रेड्स भी शामिल हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि नए iPhone 12 सीरीज को 5G कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन के साल के आखिरी तिमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है।

Jagran HiTech #NayaBharat सीरीज के तहत इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स ने क्या कहा है, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।

chat bot
आपका साथी