Apple iPhone 12 mini, iPhone 12 Pro Max भारत आज प्री-बुकिंग के लिए होंगे उपलब्ध, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Apple iPhone 12 mini iPhone 12 Pro Max की प्री-बुकिंग आज शामल 6.30 बजे शुरू होगी। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी शेयर की गई है। इन दोनों डिवाइस को पिछले दिनों ही iPhone 12 और iPhone 12 Pro के साथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था

By Renu YadavEdited By: Publish:Fri, 06 Nov 2020 02:58 PM (IST) Updated:Fri, 06 Nov 2020 03:04 PM (IST)
Apple iPhone 12 mini, iPhone 12 Pro Max भारत आज प्री-बुकिंग के लिए होंगे उपलब्ध, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
यह फोटो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple ने पिछले दिनों आयोजित किए गए इवेंट में iPhone 12 और iPhone 12 Pro के साथ ही इस सीरीज में दो अन्य डिवाइस iPhone 12 mini और iPhone 12 Pro Max को भी पेश किया था। जो कि भारतीय बाजार में आज यानि 6 नवंबर को आधिकाारिक तौर पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। प्री-बुकिंग के बाद इन दोनों डिवाइसेज की शिपिंग 13 नवंबर को शुरू होगी। आइए जानते हैं iPhone 12 mini और iPhone 12 Pro Max की कीमत, प्री-बुकिंग और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल से....

iPhone 12 mini और iPhone 12 Pro Max: प्री-बुकिंग डिटेल

iPhone 12 mini और iPhone 12 Pro Max की प्री-बुकिंग आज शाम 6.30 बजे शुरू होगी। यूजर्स कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और सभी ऑथराइज्ड रिटेल स्टोर्स पर जाकर इन्हें प्री-बुक कर सकते हैं। प्री-बुकिंग के बाद इनकी शिपिंग 13 ​नवंबर से शुरू होगी।  

iPhone 12 mini: कीमत

iPhone 12 mini इस सीरीज में कंपनी का मोस्ट अर्फोडेबल डिवाइस है। इसकी कीमत पर नजर डालें तो इसके 64GB मॉडल की कीमत 69,900 रुपये है। जबकि 128GB मॉडल की कीमत 74,900 रुपये और 256GB मॉडल की कीमत 84,900 रुपये है। यह फोन ब्लैक, व्हाइट, ब्लू, ग्रीन और रेड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।  

iPhone 12 Pro Max: कीमत

iPhone 12 Pro Max के 128GB स्टोरेज मॉडल को यूजर्स 1,29,900 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि 256GB मॉडल की कीमत 1,39,900 रुपये और 512GB मॉडल की कीमत 1,59,900 रुपये है। यह फोन ग्रेफाइड, सिल्वर, गोल्ड और ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके साथ ही कंपनी आज HomePod mini को भी उपलब्ध कराएगी और इसकी कीमत 9,990 रुपये है। 

iPhone 12 mini: स्पेसिफिकेशन्स

iPhone 12 mini में 5.4 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2,532 x 1,170 पिक्सल है। इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन में 12MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। यह A14 Bionic चिपसेट से लैस है और IP68 रे​टिंग के साथ आता है। 

iPhone 12 Pro Max: स्पेसिफिकेशन्स

iPhone 12 Pro Max में 2778 x 1,284 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 12MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 12MP का टेलिफोटो सेंसर मौजूद है। दोनों ही फोन में यूजर्स को 12MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। 

chat bot
आपका साथी