Apple iphone 11 India: भारत में शुरू हुई मैन्युफैक्चरिंग, सस्ते हो जाएंगे Apple के फोन

Apple ने मई 2017 में सबसे पहली घरेलू मैन्युफैक्चरिंग शुरू की थी और उस वक्त iPhone SE का निर्माण किया था

By Renu YadavEdited By: Publish:Fri, 24 Jul 2020 04:07 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jul 2020 01:29 PM (IST)
Apple iphone 11 India: भारत में शुरू हुई मैन्युफैक्चरिंग, सस्ते हो जाएंगे Apple के फोन
Apple iphone 11 India: भारत में शुरू हुई मैन्युफैक्चरिंग, सस्ते हो जाएंगे Apple के फोन

नई दिल्ली, टेक डेस्क। नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी Apple ने भारत में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन iphone 11 की मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दी है। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विट करके इसकी जानकारी दी और इसे भारत की मेक इन इंडिया मुहिम की दिशा में बड़ा करार दिया। बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से भारत को मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने का वादा किया गया था। iPhone 11 स्मार्टफोन को चेन्नई स्थित Foxconn प्लांट में बनाया जाएगा। Foxconn कंपनी iPhone की लीडिंग सप्लायर्स है,  जिसने इसी माह भारत में करीब 1 बिलियन डॉलर के निवेश का ऐलान किया है। Foxconn के बाद दूसरी बड़ी iPhone सप्लायर्स कंपनी Pegatron ने भी भारत में निवेश का दावा किया है।

बता दें कि हाल ही में apple ने भारत में iPhone XR की असेंबलिंग लाइन को भारत में शुरू किया था। इसके 9 माह बाद ही कंपनी ने iphone 11 की मैन्युफैक्चरिंग लाइन को भारत में शुरू कर दिया है। भारत में Apple कंपनी के सप्लायर्स के तौर पर Foxconn, Wistron और Pegatron जैसी कंपनियां काम करती हैं। यह कंपनियां iphone मॉडल की सप्लाई करती हैं। इन कंपनियों की तरफ से भारत में फोन निर्माण की दिशा में काफी निवेश किया गया है। 

ऐसा माना जा रहा है कि iPhone के भारत में निर्माण से फोन की लागत में कमी आएगी। साथ ही कंपनी इंपोर्ट ड्यूटी के तौर पर सरकार को मिलने वाले 22 फीसदी टैक्स को बचा सकेगी। इसके चलते आने वाले दिनों में iPhone 11 की कीमत में कमी की संभावना जताई जा रही है। भारत स्मार्टफोन का बड़ा बाजार है। ऐसे में Apple के लिए भारत में अपने स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग से दोहरा फायदा होगा। Apple ने मई 2017 में सबसे पहली घरेलू मैन्युफैक्चरिंग शुरू कि थी और उस वक्त iPhone SE का निर्माण किया था। यह पूरा प्रासेस बैंग्लोर में हुआ था और उस वक्त भी iPhone SE की स्पलायर्स कंपनी Wistron थी। इसके बाद पिछले साल अक्टूबर में Apple ने iPhone XR की लोकल मैन्युफैक्चरिंग शुरू की थी। साथ ही अब ऐसी संभावना है कि कंपनी जल्द मेड इन इंडिया स्मार्टफोन पर काम शुरू कर सकती है।

(Written By- Saurabh Verma)

Jagran HiTech #NayaBharat सीरीज के तहत इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स ने क्या कहा है, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।

chat bot
आपका साथी