Amazon सेल 17 जनवरी से होगी लाइव, 40% छूट पर स्मार्टफोन और 60% डिस्काउंट पर खरीद पाएंगे स्मार्ट टीवी, यहां जानें डिटेल

Amazon Great Republic Day Sale 2022 यह 4 दिवसीय सेल है जो 20 जनवरी 2022 तक लाइव रहेगी। सेल में 40 फीसदी डिस्काउंट पर मोबाइल और एसेसरीज को खरीद पाएंगे। जबकि स्मार्ट टीवी को 60 फीसदी छूट पर खरीद पाएंगे। वही इलेक्ट्रॉनिक और एसेससरीज पर 70% डिस्काउंट मिलेगा।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Wed, 12 Jan 2022 04:04 PM (IST) Updated:Thu, 13 Jan 2022 07:31 AM (IST)
Amazon सेल 17 जनवरी से होगी लाइव, 40% छूट पर स्मार्टफोन और 60% डिस्काउंट पर खरीद पाएंगे स्मार्ट टीवी, यहां जानें डिटेल
फोटो क्रेडिट - Amazon Sale ऑफिशियल फाइल फोटो.

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Amazon Great Republic Day Sale 2022:  अमेजन इंडिया (Amazon India) की ग्रेट रिपब्लिक डेज सेल (Great Republic Day Sale) की 17 जनवरी को लाइव होगी। प्राइस मेंबर सेल का लुत्फ 24 घंटे पहले 16 जनवरी को रात 12:00 बजे उठा पाएंगे। यह 4 दिवसीय सेल है, जो 20 जनवरी 2022 तक लाइव रहेगी। सेल में 40 फीसदी डिस्काउंट पर मोबाइल और एसेसरीज को खरीद पाएंगे। जबकि स्मार्ट टीवी को 60 फीसदी छूट पर खरीद पाएंगे। वही इलेक्ट्रॉनिक और एसेससरीज पर 70% डिस्काउंट मिलेगा। अमेजन और फैशन ब्यूट पर 80फीसदी तक की छूट मिल रही है।

डिस्काउंट ऑफर  सेल में Redmi, OnePlus, Sony, Samsung और Xiaomi स्मार्ट टीवी को 60 फीसदी डिस्काउंट पर खरीदा जा सकेगा। Intel, HP, Boat, Lenovo, Asus, Dell, Samsung, LG और Sony जैसे ब्रांड के इसेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर 70 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा। Amazon Great Repubic Day Sale के डिस्काउंट, ऑपर के लिए एक अलग पेज बनाया गया है।  सेल में 40,000 डिस्काउंट पर लैपटॉप और हेडफोन को 299 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद पाएंगे। इस दौरान ग्राहक 50 फीसदी डिस्काउंट का लुत्फ उठा पाएंगे। जबकि स्मार्टवॉच पर 60 फीसदी डिस्काउंट दिया जा रहा है। विप्रो, बजाज जैसे ब्रांड के किचन प्रोडक्ट पर 70 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है। अमेजन ईको, फायर टीवी, Kindle डिवाइस की खरीद पर 50 फीसदी तक की छूट मिल जाती है।  ग्राहक अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डेज सेल में एसबीआई क्रेडिट कार्ड से 10 फीसदी इंस्टैंट डिस्काउंट, नो-कॉस्ट EMI, अमेजन पे क्रेडिट कार्ड 16,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।  सेल में टॉप स्मार्टफोन ब्रांड Apple, OnePlus, Samsung, Techno, iQOO और Xiaomi की खरीद पर अधिकतम 40 फीसदी तक की छूट मिलेगी। रिफ्रबिस्ड और न्यू प्रोडक्ट पर 70 फीसदी तक का डिस्काउंट ऑफर मिलेगा। Samsung, OnePlus, HP, Lenovo के रिफ्रबिस्ट स्मार्टफोन पर 50 फीसदी छूट मिल रही है।

अमेजन ग्रेट रिपब्लिक सेल में Pay & Shop रिवार्ड फेस्टिव के तहत शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है। ग्राहक अमेजन पे से 60,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट का लुत्फ उठा सकते हैं। साथ ही Amazon Pay Later पर 150 फ्लैट कैशबैक का लुत्फ मिलेगा।

हाल ही में भारत में Sennheiser HD450 SE लॉन्चिंग हुई है। इसकी कीमत 7490 रुपये है। सेल में हेडफोन को 50 फीसदी छूट पर खरीदाजा सकेगा। यह एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन फीचर के साथ आता है।

Sennheiser’s compact MKE 400 कॉम्पैक्ट शॉटगन माइक्रोफोन और स्मार्टफोन क्लैंप के साथ ही Manfrotto PIXI मिनी ट्राईपॉड को को डिस्काउंट के बाद 15,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

chat bot
आपका साथी