दूसरे फ्लैश सेल में भी मात्र 22 सेकेंड्स में छूमंतर हुए जियाओमी एमआइ बैंड्स

चीनी टेक कंपनी जियाओमी ने आज अपने एमआइ बैंड फिटनेस ट्रैकर के सभी यूनिट्स की बिक्री मात्र 22 सेकेंट में ही कर दी। यह एमआइ बैंड का दूसरा फ्लैश सेल था जो विशेष तौर पर जियाओमी के आफिशियल एमआइ.कॉम ऑनलाइन स्‍टोर पर आयोजित किया गया था।

By Monika minalEdited By: Publish:Tue, 12 May 2015 04:43 PM (IST) Updated:Tue, 12 May 2015 04:44 PM (IST)
दूसरे फ्लैश सेल में भी मात्र 22 सेकेंड्स में छूमंतर हुए जियाओमी एमआइ बैंड्स

नई दिल्ली। चीनी टेक कंपनी जियाओमी ने आज अपने एमआइ बैंड फिटनेस ट्रैकर के सभी यूनिट्स की बिक्री मात्र 22 सेकेंट में ही कर दी। यह एमआइ बैंड का दूसरा फ्लैश सेल था जो विशेष तौर पर जियाओमी के आफिशियल एमआइ.कॉम ऑनलाइन स्टोर पर आयोजित किया गया था।

कंपनी ने इस बैंड को 999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया। इससे पहले एमआइ बैंड के 1000 यूनिट मात्र 7 सेकेंड में बिक गए थे।

फिलहाल कंपनी ने दूसरे फ्लैश सेल में रखे गए यूनिट्स की संख्या पर से पर्दा नहीं हटाया है। अपने स्मार्टफोन और टैबलेट की तरह इस बार जियाओमी अपने बैंड्स को फ्लिपकार्ट पर नहीं बेच रहा है।

23 अप्रैल को भारत में एमआइ 4आइ स्मार्टफोन के साथ यह बैंड लांच किया गया था।

एमआइ बैंड फिटनेस और स्लीप ट्रैकिंग बैंड है जिसकी बैटरी लाइफ 30 दिनों की है। यह जल रोधी है और कई सारे रंगों जैसे नीले, गुलाबी, भूरे, काले, बैंगनी और खाकी में उपलब्ध है।

पढ़ें: जियाओमी लाया एमआइ नोट प्रो, 810 स्नैपड्रैगन के साथ

chat bot
आपका साथी