एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया 28 रुपये में दे रहे 500MB डाटा, पढ़ें प्रीपेड प्लान की डिटेल्स

भारती एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया ने 28 रुपये के प्लान पेश किए थे जो यूजर्स को 500 एमबी 2G/3G/4G डाटा उपलब्ध कराया जाता है

By Shilpa Srivastava Edited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 10:42 AM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 06:25 PM (IST)
एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया 28 रुपये में दे रहे 500MB डाटा, पढ़ें प्रीपेड प्लान की डिटेल्स
एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया 28 रुपये में दे रहे 500MB डाटा, पढ़ें प्रीपेड प्लान की डिटेल्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। टेलिकॉम सेक्टर में प्राइस वॉर के तहत कंपनियों ने यूजर्स को लुभाने के लिए कई नए प्लान्स पेश किए हैं। इसी क्रम में भारती एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया ने 28 रुपये के प्लान पेश किए थे जो यूजर्स को 500 एमबी 2G/3G/4G डाटा उपलब्ध कराया जाता है। इन प्लान्स की वैधता 28 दिनों की है। इसके अलावा कंपनियां 50 रुपये में 1 जीबी डाटा भी उपलब्ध करा रही हैं। कंपनियों ने ये प्लान्स ओपन मार्केट में उपलब्ध कराए हैं।

एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया ने पेश किया 28 और 29 रुपये का प्लान:

तीनों टेलिकॉम कंपनियों ने 500 एमबी 2G/3G/4G डाटा प्लान पेश किया है। इनकी कीमत 28 और 29 रुपये है। ये सभी प्लान्स ओपन मार्केट में उपलब्ध कराए गए हैं। हालांकि, कुछ क्षेत्रों में इनकी कीमत कुछ अलग रखी गई है। एयरटेल की बात करें तो कंपनी 29 रुपये में 500 एमबी 2G/3G/4G डाटा उपलब्ध करा रही है। इसकी वैधता 28 दिन की है। जैसे आइडिया ने कुछ क्षेत्रों में इसकी कीमत 29 रुपये रखी है। कंपनियों ने ये प्लान्स खासतौर पर उन यूजर्स के लिए पेश किए हैं जिन्हें स्मार्टफोन पर केवल डाटा की आवश्यकता होती है।

60 रुपये के अंदर ये प्लान्स हैं उपलब्ध:

एयरटेल 49 रुपये का प्लान पेश किया है। इनके तहत 3 जीबी 2G/3G/4G डाटा दिया जा रहा है। इसकी वैधता 1 दिन की है। वोडाफोन यूजर्स को 28 दिनों के लिए 1 जीबी डाटा उपलब्ध करा रही है। इसकी कीमत 49 रुपये की है। आइडिया की बात करें तो कंपनी 53 रुपये का प्लान उपलब्ध करा रही है। इसके तहत 1 दिन के लिए 3 जीबी डाटा दिया जा रहा है। यह सभी प्लान ओपन मार्केट के लिए उपलब्ध कराए गए हैं।

जियो की बात करें तो यह 51 रुपये का प्लान ऑफर कर रही है जिसके तहत यूजर्स को 7 दिनों के लिए 1.05 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। साथ ही 70 एसएमएस दिए जा रहे हैं। इसमें यूजर्स को जियो ऐप्स का कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

13MP कैमरा और 3000mAh बैटरी के साथ Innelo 1 लॉन्च, शाओमी Redmi 6 से होगा मुकाबला

फ्लिपकार्ट पर शुरू हुई हॉनर डेज सेल, 5000 रुपये सस्ते में स्मार्टफोन खरीदने का मौका

BSNL लाया है इस त्योहार बंपर ऑफर, 60 दिनों तक हर रोज मिलेगा 2.2GB अतिरिक्त डाटा

chat bot
आपका साथी