मात्र 5150 रुपये में घर ले जाएं 25000 रुपये का iPhone 6, जानें कैसे उठाएं ऑफर का लाभ

हम आपके लिए एक और ऑफर की जानकारी लाएं हैं जिसके तहत iPhone 6 को आप मात्र 5150 रुपये में घर ला सकते हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 09:42 AM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 12:33 PM (IST)
मात्र 5150 रुपये में घर ले जाएं 25000 रुपये का iPhone 6, जानें कैसे उठाएं ऑफर का लाभ
मात्र 5150 रुपये में घर ले जाएं 25000 रुपये का iPhone 6, जानें कैसे उठाएं ऑफर का लाभ

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। अमेरिका की कंपनी एप्पल ने अपने आईफोन की नई सीरीज पेश कर दी है। iPhone Xs, iPhone Xs Max और iPhone XR की शुरुआती कीमत 76,900 रुपये है। इसी के साथ कंपनी ने iPhone 7 और iPhone 8 के मॉडल्स की कीमत को भी कम कर दिया है। इन सब के बाद हम आपके लिए एक और ऑफर की जानकारी लाएं हैं जिसके तहत iPhone 6 को आप मात्र 5150 रुपये में घर ला सकते हैं। यह ऑफर भारती एयरटेल दे रही है। तो चलिए जानते हैं इस ऑफर की डिटेल्स:

iPhone 6 की ऑफर डिटेल्स:

यह ऑफर केवल पोस्टपेड यूजर्स के लिए ही वैध होगा। इस ऑफर के तहत यूजर्स को 5150 रुपये की डाउन पेमेंट देनी होगी। इसके बाद उन्हें 12 महीनों के लिए 2,099 रुपये का रेंटल प्लान लेना होगा जिसकी कुल कीमत करीब 25,000 रुपये होगी। ऐसा करने से आपको यह फोन मात्र 5150 रुपये की डाउन पेमेंट देकर मिल जाएगा। आपको बता दें की iPhone 6 के अलावा भी एयरटेल कई अन्य स्मार्टफोन्स पर इसी तरह के ऑफर दे रहा है।

एयरटेल की इस स्कीम के तहत फोन खरीदने से पहले इस ऑफर के नियम व कानून अच्छे से पढ़ लें। नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आप ऑफर के नियम पढ़े पाएंगे।

https://www.airtel.in/onlinestore/terms-conditions

जानें कैसे खरीदें iPhone 6:

सबसे पहले आपको एयरटेल की आधिकारिक वेबसाइट https://www.airtel.in/ पर जाना होगा। इसके बाद नीचे दिए गए विकल्प Buy Smartphone पर क्लिक करें। यहां आपको iPhone 6 का विकल्प भी मिलेगा। इसकी View details पर क्लिक करें। इसके बाद जो पेज ओपन होगा उसमें Buy Now पर क्लिक कर दें। अब आपसे आपका फोन नंबर एंटर करने के लिए कहा जाएगा। नंबर एंटर करने के बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा। इसे एंटर करें। इसके बाद एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको निजी जानकारी डालनी होगी। Continue करने के बाद डिलीवरी एड्रेस डालना होगा। इसके बाद आपको एक बार Continue पर क्लिक करना होगा। अब नीचे दिए गए बॉक्स पर टिक कर दें और Deliver here पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपसे आपका नंबर पूछा जाएगा कि आप अपने मौजूदा नंबर के साथ रहना चाहते हैं या उसे पोर्ट कराना चाहते हैं। आप कोई भी विकल्प चुन सकते हैं। ऐसा करने के बाद आपको पेमेंट करनी होगी। अगर आप पहले से ही एटरटेल पोस्टपेड यूजर हैं तो डिवाइस आपके घर डिलीवर कर दी जाएगी। अगर आप port your number चुनते हैं तो MNP होने के 7 दिन बाद ही डिवाइस आपके घर डिलीवर की जाएगी।

जानें 2099 रुपये के प्लान की डिटेल्स:

इस प्लान के तहत यूजर्स को 50 जीबी डाटा प्रति महीने दिया जाएगा। साथ ही अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग भी दी जाएगी। यूजर्स फ्री रोमिंग का बेनिफिट भी ले पाएंगे। इसके अलावा एयरटेल टीवी का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

इसके अलावा Redmi Note 5 Pro और Mi A2 को Tata Cliq से खरीदने पर यूजर्स को डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इन दोनों ही स्मार्टफोन पर डिस्काउंट के अलावा कैशबैक भी दिया जा रहा है।

Redmi Note 5 Pro और Mi A2 पर मिलने वाले ऑफर्स:

इन दोनों ही स्मार्टफोन्स पर HDFC बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड यूजर्स को 10 फीसद का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा 1,500 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी फाइनल प्राइस पर ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा यह ऑफर EMI पेमेंट करने पर मिलता है। EMI के ऑप्शन्स 24 महीने तक उपलब्ध है। यह ऑफर Redmi Note 5 Pro के 4GB और 6GB रैम वाले वेरिएंट पर उपलब्ध है। इसके अलावा Mi A2 पर भी यह ऑफर उपलब्ध है। आप इस ऑफर का लाभ 14 सितंबर तक उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Samsung के इन स्मार्टफोन्स में है Always On Display फीचर, जानें किस तरह करता है काम

iPhone को सस्ते में खरीदने का मौका, Paytm Mall पर मिल रहा है 25000 रुपये तक का डिस्काउंट

Redmi Note 5 Pro और Mi A2 को सस्ते में खरीदने का मौका, जानें कैसे उठाएं लाभ

 

chat bot
आपका साथी